सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में किया कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का लोकार्पण, कई अन्य बड़ी योजनाओं की घोषण

Jun 15, 2024 - 17:13
Jun 15, 2024 - 17:13
 0  1.8k
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में किया कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का लोकार्पण, कई अन्य बड़ी योजनाओं की घोषण

उज्जैन (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आ उज्जैन में ₹817 करोड़ की लागत से कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस परियोजना का उद्देश्य आगामी सिंहस्थ के दृष्टिगत कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण करते हुए इंदौर तथा सांवेर के सीवेज युक्त जल को शिप्रा नदी में मिलने से रोकना है।

इसी के साथ सीएम ने कहा कि जल्द ही एक और योजना प्रारंभ की जाएगी जिसके तहत छह सौ करोड़ की लागत से क्षिप्रा नदी के लिए डेम बनाया जाएगा। इसके तहत क्षिप्रा का जल क्षिप्रा में ही मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द पाँच हज़ार करोड़ का उज्जैन-नागदा फोरलेन का काम शुरु होगा। इसी के साथ लगभग छह हज़ार करोड़ का उज्जैन-इंदौर फोरलेन का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना 
उज्जैन में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत इंदौर और सांवेर के सीवेज युक्त जल को कान्ह नदी के माध्यम से क्षिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जमालपुरा ग्राम के समीप कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण किया जायेगा। सीवेज युक्त जल क्लोज डक्ट के माध्यम से जल को गंभीर नदी में गंभीर बांध के डाउन स्ट्रीम में डायवर्ट किया जायेगा। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए प्रावधानों के अनुसार जल प्रवाह 40 क्यूसेक जल बहाव क्षमता के रूपांकन कार्य किया गया है। इसमें इंदौर शहर तथा सांवेर शहरी क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या से आने वाले सीवेज एवं सांवेर जल उद्वहन परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र मे होने वाली सिंचाई से जल के रिजनरेशन, देवास एसटीपी से आने वाले जल को पंप कर कान्ह नदी में छोड़ते हुए डक्ट के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।

क्षेत्र के विकास के लिए और योजनाएँ लाई जाएँगी
कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना 100 मीटर लम्बाई में एप्रोच चैनल 28.650 किलोमीटर लम्बाई में 4.50 मीटर के डी-आकार में भूमिगत बाक्स तथा अंतिम 100 मीटर लम्बाई में ओपन चैनल निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। परियोजना में निर्माण कार्य की समय-सीमा 42 माह रखी गई है, जिसमें 15 वर्षों का संचालन तथा रखरखाव का प्रावधान किया गया है। डक्ट में शुरुआती तथा अंतिम छोर के अतिरिक्त 4 संख्या में पहुंच मार्ग प्रस्तावित हैं। मार्ग की चौड़ाई डक्ट के समान ही 4.5 मीटर रखी गई हैं जिसके माध्यम से डक्ट के अंदर सफाई कार्य करने के लिये हैवी मशीनरी का भी प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही कई और बड़ी योजनाओं की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जल्द ही उज्जैन-नागदा फोरलेन का काम शुरू होने वाला है और उज्जैन-इंदौर फोरलेन का भूमिपूजन भी जल्दी होने वाला है। कल उज्जैन से शुरु हो रही हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से श्रद्धालु महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन लाभ ले सकेंगे। साथ ही उज्जैन से एयर टैक्सी की शुरुआत भी हो रही है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow