सीएम नीतीश कुमार के आज के सारे कार्यक्रम रद्द, फिर से तबीयत बिगड़ने की खबर
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।
पटना (आरएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की खबर है। मौसम में बदलाव के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस वर्ष भी वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किया है।
तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। पटना से कई अधिकारी प्रगति यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना भी हो गए हैं। अगर सीएम की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो इसका असर प्रगति यात्रा पर भी पड़ सकता है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाएंगे लेकिन दोनों दिन मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को मधेपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौट जाएंगे।
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 20 दिसंबर को बीमार पड़े थे। तब पटना में देश-दुनिया से निवेशक आए हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था। इसके अलावा सीएम को आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा के राजगरी में भी एक भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना था। दोनों कार्यक्रमों से अचानक सीएम नीतीश कुमार दूर हो गए हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?