सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिला स्तरीय विभागों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर हुई विस्तृत चर्चा, कलेक्टर ने सुधार के दिए निर्देश

Apr 24, 2025 - 22:32
Apr 24, 2025 - 22:55
 0  135
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिला स्तरीय विभागों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर हुई विस्तृत चर्चा, कलेक्टर ने सुधार के दिए निर्देश

गुना (आरएनआई) जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम डैशबोर्ड पर की परफॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर 16 विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत श्रम विभाग की योजनाओं, BOCW एप्लीकेशन की स्वीकृति और डिस्पर्शन रेट की समीक्षा से हुई। इसके उपरांत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर चर्चा की गई।

राजस्व विभाग से संबंधित सीमांकन,नामांकन, बंटवारा, अभिलेख दृष्टि,डायवर्जन के प्रकरणों की प्रगति एवं रैंकिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि इन पांचों प्रमुख इंडिकेटर्स पर अभियान चलाकर रैंकिंग में सुधार लाया जाए। इस कार्य के लिये उन्होंने अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को जिम्मेदारी सौंपी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के टीएचआर वितरण तथा हॉट कुक्ड मील (HCM) कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। साथ ही, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना और पशुपालन विभाग की नेशनवाइड आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन प्रोग्राम की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

बैठक के समापन पर कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रदर्शन में सतत सुधार लाएं और जिले को प्रदेश की टॉप फाइव जिलों की सूची में लाने के लिए गंभीर प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें एवं संबंधित पोर्टल पर नियमित अपडेट सुनिश्चित करें। आगामी सप्ताह से प्रत्येक सप्ताह परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स के आधार पर विभागों की मॉनिटरिंग की जाएगी।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0