सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई संपन्न

सीएम डैशबोर्ड पर शाहजहांपुर जनपद की रैकिंग 7वीं

Feb 26, 2024 - 19:34
Feb 26, 2024 - 19:34
 0  540
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई संपन्न

शाहजहांपुर (आरएनआई) आज विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री उमेश प्रातप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड पर जनवरी माह में  जनपद को  रैकिंग 7वीं प्राप्त हुयी। बैठक के दौरान खराब प्रगति वाली योजनाओं के संबध में सबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा समस्त अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय प्रगति से संबंधित आंकड़ों को समय से फीड करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होने कहा कि जिन योजनाओं में जनपद की रैकिंग खराब है उनमे अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। और जिन योजनाओं की प्रगति अच्छी है उन्हे अपनी स्थिति को बनाये रखने के लिये प्रयास करना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में आधार सीडिंग कराया जाता है, उनमें सभी अधिकारीगण शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अभियोजन सम्बन्धित प्रकरणों को समीक्षा करते हुये एडीएम ई, एडीएम एफआर तथा एडीएम जे को अभियोजन के प्रकारणों पर विशोष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अभियोजन से सम्बन्धित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी की जाये तथा अभियजकों की जिम्मेदारी फिक्स की जाये।  इस दौरान उन्होने नगर निगम, एआरटीओ, रेवन्यु, विद्युत विभाग, आबकारी, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पीएम पोषण, निराश्रित गोवंश, मतस्य योजना, निराश्रित महिला पेंशन, लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग, एमएसएमई सहित अन्य योजनाओं विभागों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित समस्त परियोजनाओं की प्रगति को ट्रैक करें। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन डाटा को सीएम डैशबोर्ड पर भरना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ए-प्लस रैकिंग लाने वाले अधिकारियों को सुधार करने पर सराहना भी की। जिन योजनाओं में सी,डी,ई रैंकिग है उनसे सम्बन्धित अधिकारियों कोे पूर्ण परियोजनाए फीड करने के निर्देश दिये। 
बैठक में सीडीओ एस बी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट, डी डी ओ श्री पवन कुमार सिंह, सी एम ओ डाॅ आरके गौतम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow