सीएम आतिशी ने किया पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया। अब धौला कुआं से आजादपुर तक करीब 17 किलोमीटर का सफर सिग्नल फ्री हो गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) पश्चिमी दिल्ली में धौलाकुआं से आजादपुर तक करीब 18 किलोमीटर का सफर सिग्नल फ्री हो गया है। गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इससे पहले उन्होंने आनंद विहार में फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।
लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए दो बड़ी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। पहला आनंद विहार अप्सरा बार्डर फ्लाईओवर चालू है। वहीं आज से पंजाबी बाग फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बनाया है।
पंजाबी बाग फ्लाईओवर निर्माण की अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये है। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि इस फ्लाईओवर का उपयोग प्रतिदिन औसत 12,50,000 से अधिक वाहन करेंगे और सालाना 6,00,000 लीटर से अधिक ईंधन की बचत होगी। यह फ्लाईओवर वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई 1.1 किलोमीटर है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ की चौड़ाई 23 मीटर है।
फ्लाईओवर के नीचे तीन ईएसआई अस्पताल, श्मशान घाट और मोतीनगर के पास तीन अंडरपास बनाए गए हैं, ताकि तिलक नगर से आने वाले या फिर जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कत न हो। इसके तैयार होने से धौलाकुआं से आजादपुर तक करीब 17 किलोमीटर का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। मौजूदा समय में धौलाकुआं से आगे नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर बने हुए हैं। क्लब रोड फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू होने से वाहन चालक बिना किसी बाधा के मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?