सीएचसी पर किसी प्रकार की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा:डी0एम0
हरदोई (आरएनआई) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उचित इलाज कराया जाए। एनएचएम के मानकों के अनुरूप मरीजों को भर्ती किया जाए। चिकित्सा अधीक्षक रात्रि में सीएचसी पर रुकें। टड़ियावां, बिलग्राम, सवायजपुर, सुरसा व बावन विकास खण्डों में कम मरीज भर्ती होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान मित्रों के खाली पदों पर जल्द तैनाती की कार्रवाई की जाए। खराब प्रगति वाले आयुष्मान मित्रों के विरुद्ध अधीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाए। अधीक्षकों के अलावा प्रत्येक एमओ भी प्रत्येक माह कम से कम 10 की संख्या में आईपीडी सुनिश्चित करें। अवशेष पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रगति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जाए। फार्मासिस्ट अपने व्यवहार में सुधार करें। निर्मित हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों को पूरी तरह से सक्रिय किया जाए। सभी स्थानों पर विद्युत संयोजन का कार्य जल्द कराया जाएं। केन्द्रों की क्रियाशीलता की नियमित समीक्षा की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, आयुष्मान मित्र व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?