सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे ने की विभिन्न कार्यों की समीक्षा

गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना अभिषेक दुबे द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत बनने वाले आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने आवास योजनान्तर्गत पंजीयन से स्वीकृति, स्वीकृति से प्रथम किश्त, प्रथम किश्त से द्वितीय किश्त, द्वितीय किश्त से तृतीय किश्त तथा तृतीय किश्त से चतुर्थ किश्त के गैप को पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं के कार्य रुचि न लेने या लापरवाही से कार्य किया जा रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश श्री शिवम दीक्षित प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जिला पंचायत गुना को दिये गये। सीईओ द्वारा संपर्कता एप्प पर की जाने वाली एन्ट्री की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को दिये। इस दौरान श्री बरसैया सहायक प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क गुना द्वारा संपर्कता एप्प पर एण्ट्री के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान 2025’ की समीक्षा करते हुए अभियान अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत समस्त एवं संबंधित विभाग अधिकारियों को दिये गये। सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा बताया गया कि ‘जल गंगा संवर्धन अभियान 2025’ का शुभारंभ 30 मार्च 2025 को किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन निर्देशानुसार अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त स्कूल/आंगनबाड़ी/सरकारी व निजी भवनों में 24155 रुफ वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जाना है, इस हेतु विभागों को लक्ष्य प्रदाय किये जा चुके हैं। उन्होंने निर्देशित कि आगामी 31 मई 2025 से पूर्व प्रदाय लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल किया जाना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






