सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने की ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा
गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की लंबित सभी शिकायतों में गंभीरता बरतते हुए शिकायतें बंद करायें। साथ ही नॉट अटेंड होने वाली शिकायतों के संबंध में प्रभारी सीएम हेल्पलाइन जिला पंचायत को निर्देशित किया कि बिना जबाब डाले कोई भी शिकायत समय-सीमा से बाहर न हो, अन्यथा की स्तिथि में संबंधित का उक्त दिवस का वेतन काटा जावे। सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि प्रति दिवस दर्ज होने वाली शिकायतों में उसी दिन जवाब दर्ज करवाया जावे। उन्होंने जनपद आरोन की शिकायतों में गलत जबाब दर्ज करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में डीपीएम एसआरएलएम द्वारा लोकोस पोर्टल की जा रही एसएचजी प्रोफाइल अपडेशन की प्रगति से अवगत कराया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा लंबित एसएचजी प्रोफाइल अपडेशन की एंट्री आरोन की 240, बमोरी की 383, चांचौडा़ की 682, गुना की 728 एवं जनपद राघोगढ़ की 698 पूर्ण कराने हेतु सभी ब्लॉक प्रबंधकों को निर्देश दिये गए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत होने वाले ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शेष आरोन के 01, चांचौडा़ के 03 एवं गुना के 01 ओडीएफ प्लस ग्रामों को दिसंबर माह के अंत तक अनिवार्य रूप से मॉडल ग्राम घोषित किये जाने एवं ओडीएफ ग्रामों का सत्यापन करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये।
सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन मिस्मैच के आरोन के 02, बमोरी के 05 एवं जनपद राघोगढ़ के 15 प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने आवास के हितग्राहियों का समग्र में पंजीयन हेतु आरोन की 10154, बमोरी की 13510, चांचौडा की 20287, गुना की 26553 एवं जनपद राघोगढ़ की 20913 लंबित एंट्री को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। साथ ही प्रगतिरत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये।
इस अवसर पर ईई-आरईएस, प्रभारी डीपीएम एसआरएलएम, प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत समस्त, सीईओ जनपद गुना सभाकक्ष में उपस्थित रहे। वहीं जनपद पंचायत आरोन, बमोरी, चाचौडा, राघोगढ़ के सीईओ एवं समस्त जनपद के एई, उपयंत्री, ब्लॉक समनव्यक एसबीएम, पीएमएवाय, एसआरएलएम गूगल लिंक के माध्यम से जुड़े।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?