सीईओ जिला पंचायत ने 3 विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को किये कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Feb 22, 2025 - 18:36
Feb 22, 2025 - 18:36
 0  1.9k
सीईओ जिला पंचायत ने 3 विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को किये कारण बताओ सूचना पत्र जारी

गुना (आरएनआई) मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे ने 03 विकासखण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयकों को प्रतिमाह पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित शालाओं में प्रतिमाह खाद्यान्न, भोजन प्रतिपूर्ति राशि एवं रसोईया मानदेय निर्धारित दिनांक तक नहीं दिये जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। 

जारी आदेशनुसार शासन निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत लक्षित शालाओं में प्रतिमाह पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित शालाओं में प्रतिमाह खाद्यान्न माह की 30 तारीख तक, भोजन प्रतिपूर्ति राशि एवं रसोईया मानदेय 10 तारीख तक अनिवार्यतः जारी किया जाना होता है। प्रतिमाह माह समाप्त होने उपरांत आगमी माह की 04 तारीख तक शाला प्रभारियों द्वारा एएमएस पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज की गयी लाभान्वित छात्रों की संख्या तथा शालाओं में कार्यरत रसोईयों की उपस्थिति सत्यापित कर प्रेषित की जाना थी। इस संबंध में व्हाटसएप पर तथा दूरभाष पर जिले से निरंतर निर्देशित किया जाता रहा किंतु इनके द्वारा शालावार बच्चों की तथा रसोईयों की उपस्थिती प्रेषित नहीं की गयी है जिससे राशि जारी करने का कार्य प्रभावित हुआ। 

उक्त कृत्य लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होफर, संविदा शर्तो के प्रतिकूल है। सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा म.प्र. अनुशासनात्मक कायर्वाही प्रचलित किये जाने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये हैं। जारी आदेश अशोक जोशी विकासखण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक विकासखण्‍ड गुना,दामोदर प्रसाद सेन विकासखण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक विकासखण्‍ड चांचौड़ा एवं राजेन्‍द्र सिंह चौहान विकासखण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक विकासखण्‍ड राघौगढ को सीईओ जिला पंचायत के समक्ष 02 दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। निर्धारित समयावधि में स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत नही करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow