सिल्ट सफाई व्यवस्था चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, कैसे होगी रवी की सिंचाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की शिकायत

Dec 15, 2023 - 18:41
Dec 15, 2023 - 18:59
 0  378
सिल्ट सफाई व्यवस्था चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, कैसे होगी रवी की सिंचाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की शिकायत

कछौना,/ हरदोई विकास खण्ड कछौना के ग्राम सभा कलौली के ग्राम भुलई खेड़ा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किसानों के खेतों में समुचित तरीके से सिंचाई के लिए महरी माइनर की सफाई के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र दिया है |

दिए गए पत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य पति आतोष वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है , जिसने बताया है | लखनऊ ब्रांच की शारदा नहर लखनऊ ब्रांच शाखा किलोमीटर 90.970 पटरी दायीं ग्राम अंटा के पास महरी माइनर निकला है | जिससे ग्राम अंटा ,महरी , सेमरा कला , सेमरा खुर्द , बिबियापुर आदि ग्रामों के सिंचाई का मुख्य साधन है | परन्तु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते कई वर्षों से माइनर की सिल्ट की समुचित तरीके से सफाई नहीं की गई है | जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है | यह माइनर संकीर्ण होकर नाली के रूप का आकार हो गया है | हेड से मात्र 500 मीटर की सिल्ट सफाई की खानापूर्ति की गई है। उसके बाद केवल घास झाड़ी की सफाई की गई है। टेल गूल के आगे टेल बेटा ड्रेन में गिरा है, जिसकी सफाई नहीं की गई। टेलगूल के आगे पटरी बायीं दिशा में लगे काफी पेड़ सिरसा, यूकेलिप्टस, शीशम लगभग एक दर्जन के पेड़ों को अज्ञात चोरों ने काट लिया है। महरी गांव की पुलिया भी सफाई नहीं की गई है। सिल्ट की सफाई वेडवाल से नहीं की गई है। हेड के पास गेट खराब है, मगरम्मत न होने के कारण जाम है। विधायक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दिया। जिससे क्षेत्र के हजारों किसान फसल की सिंचाई नहीं हो पाती है |किसी तरह से अपने निजी संसाधनों से सिंचाई करते हैं | जिसमें गरीब किसान रुपए की दिक्कत के चलते सिंचाई करने से वंचित हो जाते हैं | वही क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि अधिकारियों को कई बार माइनर की सफाई के लिए कई बार पत्र लिखा, परंतु कोई सफाई कार्य नहीं हुआ है | मुख्यमंत्री का कड़ा आदेश है , किसानों की आमदनी दोगुनी होगी | प्रत्येक किसान के खेत को पानी मिले रजबहों , माइनरों की उच्च स्तर पर सफाई कार्य कराके तेल तक पानी पहुंचाया जाए , परंतु अधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री का आदेश मायने नहीं रखता है | जिससे आम जनमानस किसान जीविकोपार्जन न होने के कारण बाहर पलायन करने को मजबूर है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)