सिलीगुड़ी के हिंदी बालिका विद्यापीठ में पुस्तक मेला: बच्चों में पढ़ने की आदत जगाने की पहल
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) स्थानीय हिंदी बालिका विद्यापीठ में इस बार फिर से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्टी श्री संजय टेबरीवाल द्वारा रिबन काटकर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यासागर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सविता मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संचिता देवनाथ, और प्रणामी विद्या निकेतन के प्राचार्य श्री श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित थे। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्या अर्चना शर्मा ने बताया कि बच्चों में पढ़ने की आदत धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। पढ़ने की आदत को फिर से जगाने के उद्देश्य से हर साल इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है।
पुस्तक मेले में अन्य विद्यालय जैसे, टेक्नो इंडिया ग्रुप, नारायणा स्कूल, श्री कृष्ण प्रणामी विद्या निकेतन, लिटिल एंजेल स्कूल के विद्याथियों ने भी पुस्तक मेले का आनंद लिया। मेले में तत्क्षणिक भाषण का भी आयोजन किया गया था, जिसमे बच्चों ने बड़चढ के भाग लिया तथा उन्हें प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। पुस्तक मेले में कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थीयों ने आनंद लिया, तथा पुस्तके भी खरीदी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुदीपता पाठक तथा पलक जोशी ने किया। ये पुस्तक मेले का समापन कल 3बजे किया जायेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?