सिख समाज को पंजाब की कांग्रेस और अकाली दल की सरकार ने सिर्फ वोट बैंक समझा: परमपाल कौर
विज्ञापन में करोड़ो खर्च कर कर्जे में डूबी है पंजाब सरकार, हरसिमरत कौर ने बठिंडा को बदहाली की ओर धकेला। जीवन गुप्ता / परवीन कुमार
बठिंडा (आरएनआई) कारोबार और व्यापार के मामले में पंजाब लोगों की पहली पसंद हुआ करता था लेकिन आज हालात उसके उलट हैं। हालात यह हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। सरेआम कारोबारियों, व्यापारियों व अन्य लोगों पर हमले होते हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नहीं करती। पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर व्यापारियों को डराकर फिरौती मांगते हैं, फिरौती नहीं मिलने पर गोली मारने की धमकी देते हैं। महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और युवतियों का अपहरण हो रहा है लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार इस सब पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह बातें बठिंडा लोकसभा हल्के की भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस बीबा परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने चुनाव प्रचार के दौरान कहीं।
बीबा परमपाल कौर सिद्धू ने सोमवार को बठिंडा हल्का के लंबी विधानसभा के छपिया वाली, किलेयां वाली, डूम वाली, पथराला, जस्सी बाग वालीनके साथ ही बठिंडा के शहरी व देहात इलाकों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने हरसिमरत कौर पर बठिंडा में एम्स बनवाये जाने का श्रेय लेने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर ने अपने कार्यकाल के दौरान बठिंडा को बदहाली की ओर धकेल दिया और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बठिंडा में बनवाये गए एम्स केंद्रीय सहायता से बने अन्य प्रोजेक्ट्स का झूठा श्रेय लेने का असफल प्रयास करती हैं।
उन्होंने कहा कि कई दशकों तक पंजाब को नशे में धकेलने वाले विरोधी पार्टी के नेता पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया। मैं बताना चाहती हूं कि भाजपा ने हर घर तक गैस पहुंचाने का काम किया। किसानों को सम्मान निधि देकर सम्मान दिया। सिखों के लिए श्री करतार पुर साहिब का कॉरिडोर खोला और छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस पूरे देश में मनाया। बठिंडा ही नहीं पूरे देश को सिर्फ भाजपा से उम्मीद है। यही कारण है कि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।
बीबा परमपाल ने कहा कि पंजाब सरकार तो विज्ञापन में करोड़ो खर्च कर कर्जे में डूबी है। पंजाब का पैसा दूसरे राज्यों में विज्ञापन देने में बहाया जा रहा है। आज केंद्र सरकार की योजनाओं से बठिंडा के गांवों में सड़क और पेयजल के काम हो रहे हैं। सिख समाज को पंजाब की कांग्रेस और अकाली दल की सरकार ने सिर्फ वोट बैंक समझा।
मोदी जी ने सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री करतार पुर साहिब का कॉरीडोर खोला। आज छोटे साहिबजादों के बलिदान को पूरा देश जानता है क्योंकि वीर बाल दिवस पूरे देश में मनाया गया। पीएम मोदी ने हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया है और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है। यही कारण है कि आज पूरा देश भाजपा के साथ खड़ा है। किसान, महिलाएं युवा, बुजुर्ग, गरीब हर वर्ग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?