पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तथा आमसभा आयोजित
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तथा प्रांतीय सभा गत दो और तीन मार्च यानी शनिवार तथा रविवार को कोलकाता में आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ समेत मंच के अन्य पूर्व तथा वर्तमान सम्मानित पदाधिकारियों और सदस्यों के उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद साह के सानिध्य में काफी सुंदर तरीके से संचालित किए गए। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रांतीय सभा के उपरांत आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विशिष्ट व्यवसायी श्री रमेश जी सरावगी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश जी साह, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेश जी अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री बिमल जी नौलखा जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मारवाड़ी युवा मंच, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान "मंच धारा - कोलकाता विशेषांक" का विमोचन किया गया। इस पत्रिका का संपादन पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री संदीप जी सरावगी द्वारा बहुत ही कम समय में किया गया। बिजनेस मंत्रा मीटिंग में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय जी कानोडिया एवं उद्योगपति श्री सूर्य प्रकाश जी तोषनीवाल ने युवाओं में व्यापार के प्रति एक नया जोश जगाया। इस सत्र की सफलता में सत्र के समन्वयकर्ता राष्ट्रीय फोरम सदस्य श्री मुकेश जी खैतान की अहम भूमिका रही।
मारवाड़ी युवा मंच के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के मौके पर "एक स्वर मेरा मिला लो" गायन प्रतियोगिता के फिनाले का भी सभी ने खूब लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री डा श्वेता सरावगी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर श्रीमती मारुति मोहता ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत लोगों को खूब मनोरंजन किया।
वहीं इंटर ब्रांच क्विज प्रतियोगिता का सफल संचालन सिलीगुड़ी से पधारी कोच एंड ट्रेनर सुश्री ईशा अग्रवाल ने किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद साह के सानिध्य में " सांगठनिक परिचर्चा" सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में पैनललिस्ट राष्ट्रीय संगठन विस्तार फोरम के चेयरमैन श्री आनंद अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रकाशन फोरम की चेयरपर्सन श्रीमती अनुराधा खैतान तथा राष्ट्रीय संविधान फोरम सदस्य श्री प्रदीप जीवराजका जी की वाणी से युवाओं में ऊर्जा की नई स्रोत संचालित हुई। स्पीच कंपीटिशन के आयोजन से इस प्रांत की नई प्रतिभाए सामने आई। इस सत्र का प्रभावी संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा पंकज राठी ने किया। वहीं मोटिवेशनल स्पीकर श्री मनोज जैन एवं श्री अमित तोदी अपने प्रेरक वक्तव्य से युवाओं में नई उर्जा का संचार किया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मराज महेश्वरी एवं श्री ललित जैन, राष्ट्रीय फोरम सदस्य श्री प्रमोद जैन एवं श्री प्रकाश अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल एवं श्री प्रमोद अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा पंकज राठी, प्रांतीय सहायक मंत्री श्री विवेकानंद जोशी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा श्वेता सरावगी ने कोलकाता की सभी शाखाओं में कार्यक्रम हेतु सुंदर संयोजन किया।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष युवा आनंद केडिया, स्वागतमंत्री युवा रोहित सरावगी, समन्वयकर्ता श्री संदीप सरावगी के अथक परिश्रम से पूरा कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ।
कोलकाता नार्थ सेंट्रल शाखा के आयोजन में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष युवा निकुंज केडिया, सचिव युवा अमित तोदी, कोषाध्यक्ष युवा चेतन डालमिया एवं शाखा के सभी सदस्यों द्वारा पिछले एक माह से कड़ी मेहनत की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?