सिकंदरपुर नरकतरा गौशाला का सीडीओ ने किया निरीक्षण, गोवशों की ईयर टैकिंग न होने पर पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया कारण बताओ नोटिस
हरदोई (आरएनआई)आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने ब्लाक शाहाबाद के आर.आर.सी. सेन्टर सिकन्दरपुर नरकतरा, मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र सिकन्दरपुर नरकतरा अस्थायी गौ आश्रय स्थल सिकन्दरपुर नकरतरा तथा विकास खण्ड कार्यालय शाहाबाद का निरीक्षण किया गया।
आंगनवाड़ी केन्द्र पर व्यवस्था सही पाये जाने पर ग्राम प्रधान एवं सचिव की सराहना की गयी साथ ही आर0आर0सी0 सेन्टर का संचालन तत्काल प्रारम्भ करवाते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के निर्देश दिये गये।
गौशाला के निरीक्षण में 181 गौवंश संरक्षित पाये गये, परन्तु शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैकिंग न पाये जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी, शाहाबाद डा0 रघुवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही बीमार वृद्ध एवं नवजात पशुओं पृथक-पृथक रखने के निर्देश दिये गये।
ब्लाक परिसर, सभागार, मनरेगा कक्ष, एन0आर0एल0एम0 कक्ष व सभी पटलों का निरीक्षण किया गया तथा आलमारी खुलवाकर अभिलेखों को देखा गया । अभिलेखों रख-रखाव ठीक पाया गया। ब्लाक के निरीक्षण में एन0आर0एल0एम0 की प्रगति खराब पाये जाने पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक, राम सिंह वर्मा, चन्दन कुमार उपाध्याय एवं उपेन्द्र सिंह पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गयी कि शत-प्रतिशत डिमाण्ड प्रेषित न करने की स्थिति उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
निरीक्षण के समय ब्लाक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेशन मिश्रा,खण्ड विकास अधिकारी,शाहाबाद गौरव पुरोहित,पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 रघुवीर सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान सिकन्दरपुर नरकतरा एवं सचिव सिकन्दरपुर नरकतरा सहायक विकास अधिकारी,पं0 जितेन्द्र सिंह एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?