सिंधिया ने गुना जिले के किसानों को भेजी 3600 मीट्रिक टन डीएपी की सौगात, 2600 मीट्रिक टन गुना पहुंची, 24 घंटों में एक हजार मीट्रिक टन और आएगी

जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह किरार ने जताया सिंधिया, कलेक्टर और कृषि अधिकारी का आभार

Nov 16, 2024 - 16:13
Nov 16, 2024 - 16:14
 0  891
सिंधिया ने गुना जिले के किसानों को भेजी 3600 मीट्रिक टन डीएपी की सौगात, 2600 मीट्रिक टन गुना पहुंची, 24 घंटों में एक हजार मीट्रिक टन और आएगी

गुना (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयास से गुना जिले के किसानों को 2600 मीट्रिक टन डीएपी की सौगात मिल गई है। उक्त खाद की रैक गुना रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से जिले के 7 डबल लॉक केंद्र और 40 समितियों को आवंटन किया जा रहा है।

डीएपी खाद की बम्पर सौगात देने पर जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और उप संचालक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय का आभार जताया है। महेंद्र सिंह किरार ने बताया कि जल्द ही गुना जिले में एक हजार मीट्रिक टन की एक और रैक पहुंचने वाली है। इस आवंटन के बाद जिले के किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद संवेदनशील सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा है कि सिंधिया महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद गुना जिले के एक-एक किसान की चिंता कर रहे हैं। महेंद्र सिंह किरार ने बताया कि गुना जिले के 7 डबल लॉक वितरण केंद्रो पर डीएपी खाद के लिए 12 हजार 160 कट्टों का आवंटन किया गया है। इनमें नानाखेड़ी डबल लॉक वितरण केंद्र पर 3160 कट्टे, बागेरी में 3 हजार, आरोन में 2 हजार, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़, बीनागंज और कुंभराज में एक-एक हजार डीएपी के कट्टे पहुंचाए गए हैं। जिनका वितरण सोमवार से शुरु किया जाएगा। इसी तरह जिले की 40 समितियों पर 500-500 डीएपी के कट्टे पहुंचाए गए हैं। भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार ने बताया कि म्याना क्षेत्र की म्याना, भदौरा, मगराना समिति को 25-25 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित की गई है। इसी तरह गुना की मुरादपुर, झागर, बजरंगगढ़, बमौरी की कालोनी, चीम रामपुर, विशनवाड़ा, गढ़ला उजारी, मगरोड़, परवाह, हमीरपुरपाठी को भी 25-25 मीट्रिक टन खाद यानी 500-500 कट्टों का आवंटन किया गया है। इसी तरह समान अनुपात में आरोन की खामखेड़ा, शहरोक, खजूरी, देहरीकला, रामपुर, मूडऱाखुर्द, डगराई, सालय को डीएपी का आवंटन किया गया है। मधुसूदनगढ़ क्षेत्र की जामनेर, बरसत, बारोद, नसीरपुर, राघौगढ़ की गावरी, आवन, रामनगर, बड़ा आमल्या, रुठियाई को 25-25 मीट्रिक टन खाद का आवंटन किया है। इतना ही खाद चांचौड़ा की खातोली, बटावदा, लखनवास, कोटरा, रमड़ी और कुंभराज की मृगवास, सानई, बांसाहेड़ा, सींगनपुर और बड़ोद को भेजा गया है। श्री किरार ने बताया कि आगामी 24 से 48 घंटों में आने वाली एक हजार मीट्रिक टन खाद का आवंटन इसके गुना पहुंचने पर अलग से किया जाएगा। डीएपी खाद उपलब्ध होने के बाद जिलेभर के किसानों में उत्साह का संचार हो गया है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow