सिंधिया ने कोर ग्रुप की बैठक में मंत्र दिया की मेरा घर पहले मजबूत रहे

लोकसभा चुनाव में हमारा भय और भूख बरकरार रहे हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान हो: श्री सिंधिया, गुना लोकसभा क्षेत्र बमोरी और गुना कोर समिति की बैठक हुई संपन्न। 

Mar 28, 2024 - 22:00
Mar 28, 2024 - 22:01
 0  2.6k
सिंधिया ने कोर ग्रुप की बैठक में मंत्र दिया की मेरा घर पहले मजबूत रहे

गुना (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में भारत को परम वैभव पर पहुंचाया। हमारे कार्यकर्ता में भय और भूख की अभिलाषा होनी चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह बहुत आवश्यक है। नवंबर के चुनाव में हमारी सरकार बनी उसमे हमारा भय और भूख दिखी तभी भाजपा की स्थाई सरकार बनी। लेकिन मुझे बहुत भय और भूख थी की मध्यप्रदेश में केसे न केसे भाजपा की सरकार बने। हमको प्रदेश में प्रधानमंत्री जी की डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए। और इसी भय और भूख के कारण ही मेने प्रदेश 100 से अधिक सभाएं ली। मेरा गला बैठ गया था। और आप सभी ने इसमें मेरा साथ दिया और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। में कार्यकर्ताओ से विशेष आग्रह करता हु की आप सभी भय और भूख को इस लोकसभा चुनाव में बनाकर रखे। और हमारा लक्ष्य एक ही रहे की में मेरा बूथ को केसे विजय दिला सकता हु। हर बूथ पर हमारा मतदान 7 मई को 100 प्रतिशत कराना हे ये मेरा सभी सेनापतियों से है।

उक्त बात केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

 श्री सिंधिया ने कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देते हुए कहा की आप सभी आपसी मतभेद भुलाकर जैन समाज की तरह क्षमा वाणी पर्व मनाते हुए पहले मेरा घर मजबूत करे। हमारा आपस में सभी कार्यक्रताओं से प्रेम भाव रहे। किसी की भी कोई से नाराजगी नही हो और सभी एक जुट होकर भाजपा के लिए काम कर फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हम सभी की सहभागिता रहे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के गुना आगमन पर रघुवंशी समाज द्वारा आयोजित पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम पश्चात भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र गुना एवं बमोरी विधानसभा के कौर कमेटी एवं विधानसभा प्रबंध समिति की बैठक में सम्मिलित होकर बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र दिया। बैठक को पूर्व संगठन मंत्री शेलेन्द्र बरुआ, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बेद प्रकाश शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी बैठक को संबोधित कर संगठन विस्तार एवं लोकसभा चुनाव में प्राण पण से जुटने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।

 बैठक में जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय,  गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष मंचासीन रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow