केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर शिवपुरी के विकास के विजन डॉक्युमेंट की पहली बैठक
जल्द एयरपोर्ट के लिए मिल जाएगी ज़मीन , उड्डयन मंत्रालय व राज्य सरकार के साथ एमओयू 10 दिनों में माधव नैशनल पार्क दो नए टाइगर आने वाले विजन डॉक्युमेंट बनाने की पहली बैठक हुई पूरी।
गुना (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी लोकसभा के नई पारी में एक विशेष ऊर्जा के साथ काम कर रहे है । आज केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा प्रवास के दौरान शिवपुरी में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । केंद्रीय मंत्री के साथ शिवपुरी के विकास के 200 से अधिक प्रबुद्ध जनों शामिल हुए । प्रबुद्ध जन जिसमें डॉक्टर , व्यापारी , इंजीनियर , युवा , समाज सेवक , विधायक , पूर्व विधायक व अन्य नेता शामिल थे । 2 घंटे से अधिक चली बैठक में सभी प्रबुद्ध जनों ने अपनी बात रखी , क्षेत्र के कृषि विकास , अधोसंरचना , स्वास्थ्य , टूरिज़्म पर विशेष रूप में केंद्रित रहा ।
सभी की बात सुनकर नोट करने के बाद कहा कि हमें आज की समस्याओं के निदान से साथ भविष्य के हिसाब से सोचना होगा । शिवपुरी के एंट्री में गेट का निर्माण, एयरपोर्ट का निर्माण करना होगा ।
केंद्रीय मंत्री ने कई अन्य घोषणाएँ की
अगले 10 से 15 दोनों में नागरिक उड्डयन मंत्रालय व राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन हो जाएगा । एयरपोर्ट के लिए राज्यसरकार ज़मीन जल्द दे देगी । शिवपुरी एयरपोर्ट में 3000 मीटर की बनेगी, बड़े विमान भी शिवपूरी में उतर पाएगा । अभी हम छोटे 21 से 30 सिटर विमान से शुरुआत करेंगे । माँग बढ़ने के बाद बड़े विमान भी उतर पाएँगे।
शिवपुरी से दिल्ली 4.5 घंटे में होगी पूरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पिछले तीन सालों से वो 6 लेन ग्वालियर आगरा हाईवे के निर्माण के लिए लगा हुआ था । कैबिनेट में यह पास हो गया , अब इसका निर्माण जैसे ही पूरा होगा तो केवल 4 घंटे 30 मिनट में दिल्ली पहुँच जाएगा । 45 मिनट में शिवपुरी से ग्वालियर , ग्वालियर आगरा 45 मिनट , आगरा से दिल्ली केवल 2 घंटे में पहुँच जाएँगे ।
माधव पार्क में आएँगे 2 नए टाइगर
केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया की अभी माधव नैशनल पार्क में तीन टाइगर है जल्द ही बाउंड्री निर्माण का कार्य पूरा कराया जाएगा और 2 नए टाइगर आ जाएँगे ।
झाँसी रोड का निर्माण बारिश के बाद होगा पूरा
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा की कई सालों से झाँसी रोड की समस्या चल रही थी । वन विभाग से मैंने मामला सुलझा दिया है बारिश के बाद काम शुरू हो जाएगा व जल्द पूरा कर लिया जाएगा ।
स्मैक हो या पैक , मैं ड्रग्स मफ़ियाओं को छोड़ूँगा नहीं
केंद्रीय मंत्री ने साफ़ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार के नशे का व्यापार नहीं चलने देंगे । अभी मैंने कड़ी कारवाई प्रशासन से कारवाई है और पुलिस ने रिकार्ड स्तर पर ड्रग्स को पकड़ा है । यह कारवाई लगातार चलती रहेगी । कोई भी जो नशे के व्यापार में जुड़ा रहेगा उसे मैं छोड़ूँगा नहीं ।
उद्योग की होगी स्थापना , ग्वालियर इंडस्ट्री कांक्लेव में होगी घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुना शिवपुरी और अशोक नगर में उद्योग के बड़े कार्य होने जा रहे है जिसकी घोषणा मैं ग्वालियर इंडस्ट्री कांक्लेव में करूँगा ।
विजन डॉक्युमेंट के लिए 15 प्रबुद्ध जनों की टीम का गठन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज की बैठक के बाद 15 प्रबुद्ध जनों की टीम गठित की जो अपने स्तर पर बैठक कर विकास के सुझाव के प्रेज़ेंटेशन बनाएँगे व जब केंद्रीय मंत्री अगली बार आएँगे तो उनका प्रेज़ेंटेशन देखेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?