मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रवास पर क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री के सदस्य सुनील आचार्य ने एक ज्ञापन सौपा

Mar 17, 2024 - 16:05
Mar 17, 2024 - 16:05
 0  8k
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रवास पर क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री के सदस्य सुनील आचार्य ने एक ज्ञापन सौपा

गुना (आरएनआई) आचार्य ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को सौंपे ज्ञापन में अपने संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियो की आवश्यक बिंदुओ पर ध्यान आकर्षित कराते हुए उनसे कहा उक्त परेशानी को लेकर क्षेत्रीय रेल यात्री पिछले कई वर्षो से आप महाराज साहब से आशा किये हुये है।

 सुनील आचार्य नें बताया कि आज वर्तमान में खाटू श्याम भक्तो की भीड दिनो दिन बढती जा रही है। बीना मुंगावली अशोकनगर, गुना क्षेत्र से प्रत्येक दिन सैकडो लोगो की भीड खाटू श्याम जी जाने बालो की।

 परंतु बीना  गुना से खाटू श्याम जी तक [रींगस]  तक पहुंचने के लिए कोई सीधी गाडी नही होने से बीना_अशोकनगर_गुना क्षेत्र के लोगो को पहले  कोटा पहुंचना होता है, फिर वहां से गाडी पकड कर रिंगस खाटू श्याम जी के लिए जाने के लिए गाडी मिल पाती है। जिससे यात्रियो का व्यर्थ समय और धन खर्च होता है,इस लिए बीना से गुना कोटा होते हुये खाटू श्याम जी तक जाने के लिए कोई गाडी का संचालन किया जाये।

 श्री आचार्य ने श्री सिंधिया से कहां कि गाडी संख्या 19307/08 हिसार कोटा को हिसार से कोटा गुना होते हुये बीना तक संचालन किया जाये। क्योकि उक्त गाडी हिसार से चलकर कोटा सुबह 5 बजे आ जाती है और वही गाडी 19308 बन कर कोटा से रात 11:55 पर हिसार के लिए रवाना होती है। लगभग 18, 19 ,घंटे गाडी बे_फालतू कोटा में एक प्लेटफार्म को घेरे खडी रहती है।

वही सुनीलआचार्य ने वर्षो से चली आ रही मांग को भी सिंधिया को बताया कि ग्वालियर भोपाल 12197/98 इंटरसिटी गाडी को ग्वालियर से गुना होते हुये इंदौर के लिए और गाडी संख्या 22983/84 कोटा वाया रुठियाई को कोटा से गुना होते हुए भोपाल के लिए संचालन किया जाये। क्योकि उक्त गाडी में 90 प्रतिशत रेल यात्री गुना से अपने वाहनो से परेशान होकर रुठियाई पहुंचते है, ऐसा करने से दोनो गाडियो का पांवर बदलने का 30 मिनट बचेगा और रेलवे का गुना से रुठियाई आने जाने का स्टाफ का अनावश्यक खर्च बचेगा।

आचार्य ने कहां मुंगावली अशोकनगर क्षेत्र के यात्रियो का कहना है कि जब से इंदौर उज्जैनी देहरादून गाडियो का रुट परिवर्तन हुआ है तब से हम क्षेत्र वासियो को वर्तमान में इंदौर जाने के लिए कोई गाडी न होने से बहुत परेशानी होती क्यो कि इंदौर महानगर, शिक्षा,रोजगार, व्यापार, चिकित्सा का हव केंद्र बिंदु है। जहां लोगो का उक्त क्षेत्र से अधिक संख्या में पहुंचना होता है इस लिए यात्रियो का सुझाव है कि पूर्व में जो गाडी संख्या रीवा इंदौर 11703/04 का संचालन किया जाता था। उस गाडी का पुनः संचालन किया जाये जिसपर विमानन केंद्रीय मंत्री श्रीमंत जी ने आचार्य को आश्वस्त करते हुये कहां कि इस संदर्भ में बात करता हूं।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow