सिंधिया कहीं की तोप नहीं : कमलनाथ

Jan 20, 2023 - 17:30
Jan 20, 2023 - 22:44
 0  4.1k

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आज टीकमगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम कमलनाथ बोले मैंने हैनिट्रेप वाली सीडी पुलिस के लोगों के पास देखी, मैने सिर्फ 1 या 2 मिनिट का वीडियो देखा, भाजपा सरकार सीडी की जानकारी पुलिस करे, क्योंकि मैं प्रदेश को बदनाम करना नहीं चाहता, भाजपा पुलिस से वीडियो ले। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी सवाल पर सिंधिया पर भी निशाना साधा और कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं. सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे, तो फिर ग्वालियर, मुरैना महापौर क्यों हारे, सिंधिया जबाव दे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे, मैं अपने 15 माह का हिसाब देने के लिया तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे पीछे है। मूलभूल सुविधाओं का अभाव है। बुंदेलखंड में विकास की जरूरत है। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने टिकिट वितरण के सवाल पर कहा कि अब समय बदल चुका है, अब ये कोई नहीं कह सकता कि ये कांग्रेस का गांव है या भाजपा का। अब बहुत सूझबूझ से स्थानीय को महत्व देते हुए निर्णय लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0