सिंगवासा के यादव की जमीन पर 250 की कार्यवाही पर मिला स्थगन
![सिंगवासा के यादव की जमीन पर 250 की कार्यवाही पर मिला स्थगन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6772abef870b3.jpg)
गुना (आरएनआई) गुना तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा के द्वारा बीते पिछले शनिवार को सिंगवासा की एक जमीन पर 250 की कार्यवाही को अंजाम देने के प्रयास का कब्जाधारियों ने पुरजोर विरोध करते हुए, जमीन को उनके पूर्वजों के सहित उन्होंने अपना काबिज बताया गया। जिसपर तहसीलदार ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री हो गई हैं और 250 के तहत कार्यवाही का आदेश के तहत कब्जा दिलवाना हैं।
आपको बतादे के इस दौरान काबिज लोगों सहित महिलाओं और ग्रामीणों ने कहा कि जमीन को उनके परिजनों ने बेची ही नहीं तो रजिस्ट्री कैसे हो गई, तहसीलदार ओर पुलिस से वाद विवाद बढ़ने तथा जबरिया जेसीबी चलाने की स्थिति में पथराव कर दिया गया। मौके पर तनाव की स्थिति बनने पर राजस्व ओर पुलिस टीम वहां से बगैर कब्जा, तार फेंसिंग हटाए लौट गईं। ओर ऑफिस में बैठकर कब्जा हटाने और कब्जा दिलाने की जानकारी मीडिया को दे दी।
मंगलवार को जब काबिज फरियादी लोग जनसुनवाई में पहुंचे एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर को बताया कि जमीन उनके पूर्वजों की हैं जो लगभग 100 साल से उनके पास हैं और वह लोग काबिज हो कर खेती कर रहे हैं। ओर जमीन किसी को नहीं बेची हैं फर्जी अंगूठे लगाकर रजिस्ट्री कराकर सालों बाद मिलजुलकर कब्जा हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं।
सुविग सूत्रो ने बताया कि जनसुनवाई मौजूद तहसीलदार को कलेक्टर ने इस कार्यवाही को लेकर फटकार लगाई और मौजूद sdm को तत्काल स्थगन देने के आदेश दिए। जो स्थगन मिल चुका हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)