सिंगरौली में सेफ्टी टैंक में चार शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग नए वर्ष पर पार्टी मनाने आए थे, और उनकी हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सिंगरौली (आरएनआई) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला मुख्यालय के 25 किलोमीटर दूर बरगवां थाना अंतर्गत एक मकान के पीछे सेफ्टी टैंक में चार अज्ञात शव मिले हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि नये वर्ष पर पार्टी मनाने के लिए यहां आए थे। आज पता चला सेफ्टी टैंक में चार लोग मरे पड़े हैं। लोगों का कहना है कि इन लोगों की हत्या हुई है। मौके पर एसपी और कलेक्टर सहित भारी पुलिस बल उपस्थित है। सेफ्टी टैंक से शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सेप्टिक टैंक को खोलकर देखा। इसमें चार लोगों की शव दिखे। चारों शव को बाहर निकाला गया। दो मृतकों की पुलिस ने पहचान की है।एक मकान मालिक का बेटा मृतक सुरेश प्रजापती अपने दोस्त करण और अन्य दो लोगों के साथ दो जनवरी को कार से जयंत से बड़ोखर आया था। एसपी सिंगरौली मनीष खत्री ने पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित की है। बाकी दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
शनिवार को पड़ोसियों को सेप्टिक टैंक से बदबू आई तो पास में ही रहने वाले बिहारी प्रजापति को बताया। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में शव नजर आए जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए। तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया।
सेफ्टी टैंक में शव मिलने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंक के बगल से गड्ढा करवाकर चारों शवों को बाहर निकाला है। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू के बाद शव बाहर आ पाए हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?