साल की शुरूआत में राजोरी, अंत में पुंछ को जख्म दे गए आतंकी
साल की शुरूआत में राजोरी जिले के ढांगरी तो अब अंत में पुंछ में आतंकी हमले ने जख्म दिए हैं। इन दोनों जिलों में आतंकियों की बढ़ती सक्रियता सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। एक जनवरी 2023 को राजोरी के ढांगरी में आतंकियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट से सात लोगों की जान चली गई थी।
पुंछ (आरएनआई) पुंछ जिले के बफलियाज इलाके के सावनी क्षेत्र में वीरवार की शाम आतंकियों के घात लगाकर दो सैन्य वाहनों पर किए गए हमले में पांच जवान बलिदान हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं। दहशतगर्दों ने पहले ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।
इससे मुठभेड़ जारी है। घटना राजोरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी इलाके में शाम करीब 3.45 बजे की है। बताते हैं कि डेरा गली से बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स के दो वाहन आ रहे थे। इनमें एक जिप्सी तथा दूसरा ट्रक था। राजोरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी इलाके में पहले से घात लगाए आतंकियों ने सैन्य वाहन देखते ही पहले ग्रेनेड दागा।
इससे दोनों वाहनों के रुकते ही आतंकियों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की संख्या चार से छह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सैन्य वाहन से बफलियाज इलाके से जवानों को लाया जा रहा था जहां बुधवार रात से घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चल रहा था। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार रात संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।
आतंकियों से वीरवार की शाम संपर्क स्थापित होने के बाद मुठभेड़ जारी है। अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। हमले के तत्काल बाद पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया। अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। सूचना मिलते ही सेना तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। रात होने के बाद भी पूरे इलाके को घेर रखा गया है ताकि दहशतगर्द मौके से भाग न निकलें।
आठ महीने पहले अप्रैल में भाटादूड़ियां में जिस प्रकार दहशतगर्दों ने घात लगाकर हमला किया था, ठीक उसी प्रकार सावनी इलाके में भी हमला किया गया। घने जंगलों में आतंकी पहले से घात लगाकर सैन्य वाहनों के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वाहन तय स्थान पर पहुंचे तो पहले आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया ताकि जवानों को संभलने का मौका तक न मिल सके।
इसके बाद वाहन को चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया उससे दहशतगर्दों के खतरनाक इरादे का पता चलता है। वह किसी भी हालत में वाहन में सवार जवानों को छोड़ना नहीं चाहते थे।
साल की शुरूआत में राजोरी जिले के ढांगरी तो अब अंत में पुंछ में आतंकी हमले ने जख्म दिए हैं। इन दोनों जिलों में आतंकियों की बढ़ती सक्रियता सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है।
एक जनवरी 2023 को राजोरी के ढांगरी में आतंकियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट से सात लोगों की जान चली गई थी। साल की शुरूआत में हुए इस आतंकी हमले की देश और दुनिया ने निंदा की थी। आतंकियों ने घर में घुसकर निहत्थे लोगों को मार डाला था।
अब 21 दिसंबर को आतंकियों ने पुंछ में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने राजोरी और पुंछ जिले में अपनी गतिविधियों को पूरे वर्ष सक्रिय रखा। 20 अप्रैल को पुंछ के भाटादूड़ियां, पांच मई को राजोरी के कंडी, 18 जुलाई को पुंछ के सुरनकोट में आतंकी हमले हुए।
पुंछ में 26 महीने में आतंकियों की ओर से यह चौथी बड़ी घटना है। 2021 से इन चार घटनाओं में 19 जवान बलिदान हो गए थे। चारों घटनाओं में कुछ जवान घायल भी हुए थे। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में जबर्दस्त अभियान चलाया था।
11 अक्तूबर 2021: चमरेड इलाके में घात लगाकर सर्च ऑपरेशन चला रहे जवानों पर हमला, जेसीओ समेत पांच बलिदान
20 अक्तूबर 2021: भाटादूड़ियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान हमले में छह जवान बलिदान। डेढ़ महीने तक जम्मू-पुंछ हाईवे को बंद कर चलाया गया तलाशी अभियान
20 अप्रैल 2023: भाटादूड़ियां में सैन्य वाहन को घेरकर पहले ग्रेनेड से हमला, फिर गोलाबारी, पांच जवान बलिदान
21 दिसंबर 2023: सावनी इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में तीन बलिदान, तीन घायल
1.नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल)
2.नायक करन कुमार (एएससी)
3.राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट)
4. राइफल मैन गौतम कुमार(89 आर्म्ड रेजीमेंट)
1. सिग्नल मैन सुंदीप कुमार (सिग्नल्स)
2.राइफल मैन श्याम सुंदर दास (88 आर्म्ड रेजीमेंट)
3. राइफल मैन टीडी भास्करराव (88 आर्म्ड रेजीमेंट)
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?