सार्क जर्नलिस्ट फोरम के नयी कार्यकारिणी की घोषणा

नई दिल्ली (आरएनआई) अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन "सार्क जर्नलिस्ट फोरम" (एसजेएफ) के वर्ष 2025-27 के लिए कार्यकारिणी की आज घोषणा की गयी।
एसजेएफ की जारी विज्ञप्ति के अनुसार नयी कार्यकारिणी इस प्रकार है। राम नाथ विद्रोही -अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ.समरेन्द्र पाठक-कार्यकारी अध्यक्ष, सुशील भारती -अध्यक्ष इंडिया चैप्टर, एम. एच.जकारिया-उपाध्यक्ष, श्याम नाथ श्याम-प्रधान महासचिव, अनीस कुमार पिन्कू एवं अफरोज कुरैशी-महासचिव,अनीस कुमार गुड्डू ,मुश्ताक अहमद, मृत्युंजय सरदार व गोपाल शर्मा-सचिव, वीरेंद्र कुमार-कोषाध्यक्ष, फारूक शाहमिरी-प्रवक्ता,मुकेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह,आर.डी.मीना, सैयद जाकी हैदर, सुबीर सेन, अखिलेश कुमार अखिल, कुमार समत, सारिका झा एवं सुल्तान कुरैशी कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।
एसजेएफ ने दक्षिण एशिया खासकर भारत में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए देश के कई नामचीन एवं जुझारू पत्रकार संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया है।
एसजेएफ ने भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर लंबी सेवा के बाद फ्रीलांस एवं विशिष्ट श्रेणी में अधिस्वीकृत पत्रकारों को प्रथम श्रेणी कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन एवं समकक्ष अधिकारियों की तरह स्वास्थ्य सेवा सुविधा, मध्यम एवं लघु समाचार पत्रों एवं डिजिटल संचार प्लेटफार्म को नियमित सरकारी विज्ञापन देने तथा शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने का संकल्प दोहराया है।
संगठन के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष राम नाथ विद्रोही ने कहा है,कि देश के विभिन्न श्रम अदालतों में पत्रकारों एवं ग़ैर पत्रकारों के मामले को त्वरित गति से निपटाने के लिए शीघ्र ही भारत के प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध किया जाएगा,ताकि सालों साल से अख़बार मालिकों की सांठ-गांठ से अदालतों का चक्कर लगा रहे पत्रकारों को राहत मिल सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






