सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वायरल बुखार के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी

Sep 9, 2023 - 20:07
Sep 9, 2023 - 20:11
 0  270

पुवायां/शाहजहांपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वायरल बुखार के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है आज अस्पताल की ओपीडी में सुबह से रिमझिम रिमझिम बारिश होने के कारण मरीजों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही आज 265 ओपीडी में मरीज आने की एंट्री दर्ज हुई है जब जबकि कल 8 सितंबर को 410 मरीजों की ओपीडी हुई थी सरकारी अस्पताल में पिछले एक पखवाड़ा से प्रतिदिन लगभग 400 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी में एंट्री हो रही है इतनी ज्यादा संख्या में आने वाले मरीजो का इलाज करने के लिए केवल एक फिजिशियन डॉक्टर एमपी सिंह की अस्पताल में तैनात है और आंख के डॉक्टर डॉक्टर वसीम एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र पाल जब अपने विभागों का कार्यों से फुर्सत मिलती है तब ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखते हैं अस्पताल में प्रतिदिन 400 से ज्यादा आने वाले मरीजो की जांच कर इलाज करने में डॉक्टरों को पसीना आ रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों में सर्वाधिक मौसमी वायरल बुखार एवं खांसी जुकाम डिसेंट्री डायरिया आज के मरीज सर्वाधिक होते हैं 25 वार्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 7 मरीज भर्ती है जिसमें बुखार डायरिया एवं पेट खराब के मरीज हैं
गांव-गांव फैले हुए झोलाछाप डॉक्टर वायरल बुखार के मरीजों को जमकर लूट रहे हैं इन नीम हकीमो से इलाज करा कर गरीब लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं ज्यादा कमाई के चक्कर में झोलाछाप मरीज को एक्सपायरी डेट की दवाई तथा घटिया क्वालिटी की मेडिसिन देकर कमाई करने में लगे हुए हैं इसके अलावा निजी क्लिनिको एवं अस्पतालों में भी वायरल बुखार के मरीज भारी संख्या में भर्ती होकर इलाज कर रहे हैं वायरल बुखार बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपना शिकार बन रहा है स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार की रोकथाम एवं इलाज के लिए सीमित संसाधनों के चलते कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0