सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरित
हाथरस-4 नवंबर। श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. इंदु वाष्र्णेय के निर्देशन में कैरियर काउंसलिंग समिति प्रभारी डॉ. अंजू आर्य द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रही विजेता छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित कराये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्राचार्य तथा करियर काउंसलिंग प्रभारी ने माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार विजेता वंदना वाष्र्णेय तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार अवंतिका वाष््र्णेय एम.ए. शिक्षाशास्त्र, तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा खोकर एम. ए. अंग्रेजी को प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों को देकर बधाइयां दी ं और कहा कि कंपटीशन के इस समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना अति आवश्यक है। हर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताएं कराना छात्रों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा।
करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ.अंजू आर्य द्वारा छात्राओं तथा अपनी समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
मंच का सफल संचालन डॉ. रंजना प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. अतिमा भारद्वाज, ललितेश तिवारी, डॉ. अनुपम भारद्वाज, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अमित भार्गव आदि उपस्थित थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?