सामाजिक-आर्थिक विकास के बाहक के रूप में पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का मूर्त रूप लेना लम्बे समय से सपना
चाचौड़ा, गुना (आरएनआई) सामाजिक-आर्थिक विकास के बाहक के रूप में पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का मूर्त रूप लेना क्षेत्र बासियो का लम्बे समय से सपना था जो अब कुम्भराज-1 एवं कुम्भराज-2 के माध्यम से साकार रूप ले रहा है। और इसके पूर्ण होने तक हमारा प्रयास जारी रहेगा। विधानसभा चांचौड़ा के परिप्रेक्ष्य में लगभग 100% क्षेत्र (सभी राजस्व ग्राम ) सिंचित होगा और पेयजल की पूर्ति तीनो नगर परिषद क्रमशः कुम्भराज, चांचौड़ा-बीनागंज और मधसुदनगढ़ सहित सभी राजस्व ग्रामो में सरफेश वाटर के रूप में होंगी। इतना ही नहीं इन दोनों परियोजना से भूजलस्तर भी बढ़ेगा जिसका प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाभ भी क्षेत्र के लोगो को मिलना तय है। कुम्भराज-1 सिचाई परियोजना पार्वती नदी पर ग्राम नवलपुरा में प्रस्तावित है बही कुम्भराज-2 परियोजना पार्वती नदी पर ग्राम बड़ागांव के समीप डाउनस्ट्रिम में प्रस्तावित है। - विधायक चाचौड़ा प्रियंका पेंची जिला गुना
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?