साध्वी माता आनंद सरस्वती महाराज का अष्ट-दिवसीय प्रथम पुण्यतिथि महोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ
वृन्दावन।हरिवंश नगर स्थित आनंद भवन में ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती महाराज का अष्ट-दिवसीय प्रथम पुण्यतिथि महोत्सव महंत स्वामी ब्रजानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है।जिसमें भागवताचार्य पंडित प्रियांशु भारद्वाज महाराज के द्वारा मध्याह्न 2 से सायं 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है।
आनंद भवन की व्यवस्थापक श्रीमती सुजैन आनंद व पंडित अमित दीक्षित ने बताया है कि नवनिर्मित आनंद आश्रम का उद्घाटन 14 मई 2023 को प्रातः 10 बजे निर्मल पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज (हरिद्वार) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।इसके साथ ही 16 मई 2023 को प्रातः 8 बजे आनंद आश्रम में ब्रह्मलीन साध्वी माता आनंद सरस्वती महाराज की प्रतिमा उनकी समाधि स्थल पर प्रख्यात संतों की उपस्थिति में स्थापित की जाएगी।तत्पश्चात संत - विद्वत सम्मेलन एवं संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा आदि के कार्यक्रम होंगे।
पुण्यतिथि महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस महोत्सव में आचार्य महामंडलेश्वर व सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भक्तानंद हरि साक्षी महाराज,महंत अमनदीप सिंह महाराज, कोठारी पंचायती अखाड़ा निर्मल के महंत जसविंदर सिंह महाराज एवं महंत रघुनाथ दास महाराज आदि के अलावा अनेक प्रख्यात संत,धर्माचार्य व विद्वान आदि भाग लेंगे।
आनंद भवन के महंत स्वामी ब्रजानंद सरस्वती महाराज ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?