साध्वी माता आनंद सरस्वती महाराज का अष्ट-दिवसीय द्वितीय पुण्यतिथि महोत्सव 9 मई से
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) हरिवंश नगर स्थित आनंद भवन में ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती महाराज का अष्ट-दिवसीय द्वितीय पुण्यतिथि महोत्सव दिनांक 9 से 16 मई 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महंत स्वामी ब्रजानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस अष्ट-दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 9 मई को प्रातः 9 बजे से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात 9 से 16 मई पर्यंत प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. रामदत्त मिश्र महाराज अपनी सुमधुर वाणी में मध्याह्न 2 से सायं 5 बजे तक समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराएंगे।
उन्होंने बताया कि 16 मई को प्रातः 9 बजे से संतों व भक्तों के द्वारा ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती महाराज की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात 10:30 बजे से वृहद संत-समागम आयोजित होगा।जिसमें निर्मल पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज (हरिद्वार), आचार्य महामंडलेश्वर व सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतदेव गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भक्तानंद हरि साक्षी महाराज, कोठारी पंचायती अखाड़ा निर्मल के महंत जसविंदर सिंह महाराज, महंत रघुनाथ दास महाराज एवं अखिल भारतीय संत समिति, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष महंत अमनदीप सिंह महाराज आदि के अलावा अनेक प्रख्यात संत,धर्माचार्य व विद्वान आदि भाग लेंगे।
इसके अलावा मध्याह्न 12 बजे से संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आयोजित होगा।महोत्सव के व्यवस्थापक पण्डित नितिन कृष्ण व शिवम ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?