सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन
सुलतानपुर। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के प्रथम सत्र में डॉक्टर सुधाकर सिंह बाल रोग विशेषज्ञ सुलतानपुर पहुंचे उन्होंने छात्र छात्राओं को पुरातन संस्कारों और वर्तमान संस्कारों संस्कारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया ।उनके साथ डॉ प्रज्ञा सक्सेना एवं घनश्याम मिश्र उपस्थित रहे।स्वयंसेवक अभिषेक दुबे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य ,उद्देश , उपलब्धियों और उसके द्वारा रोजगार की संभावनाओं को रेखांकित किया साथ ही साथ उन्होंने आयोजित होने वाले इस प्रकार के शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला! प्रथम सत्र के कार्यक्रम में अर्पिता सिंह राजू दुबे बीड़ा तिवारी प्रतिभा दुबे लक्ष्मी और प्रीति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुत की गई ।
शिविर के दूसरे सत्र अर्थात बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण चुनौतियां एवं संभावनाओं शीर्षक पर व्याख्यान देते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर इंदु शेखर उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष भूगोल विभाग ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो तो पर्यावरण की सुरक्षा करना ही होगा ऐसा प्रकृति के सानिध्य में रहकर ही संभव है प्रकृति से दूर रहकर और पर्यावरण को दूषित कर स्वस्थ जीवन की कल्पना कतई नहीं की जा सकती! उन्होंने स्वयंसेवकों को यह भी संदेश दिया कि आप घर परिवार में पॉलीथिन का प्रयोग कदापि ना करें !इस अवसर पर साक्षी शर्मा रोली प्राची मिश्रा पुष्प लता निशा चौरसिया शिक्षा सोनी द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए ! आज शिविर का निरीक्षण प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ,पूर्व प्राचार्य प्रो0जितेंद्र कुमार तिवारी चीफ प्रॉक्टर प्रो0मदन मोहन सिंह द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?