सागर की शिल्पी रूसिया सोनी ने बढ़ाया मान
महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें MP के सागर की शिल्पी शामिल

सागर (आरएनआई) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की कमान विभिन्न क्षेत्रों की छह महिलाओं को सौंपी है। इनमें चेन्नई की वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली की डॉ. अंजली अग्रवाल, नालंदा की अनीता देवी, भुवनेश्वर की एलिना मिश्रा, राजस्थान की अजयता शाह और सागर की शिल्पी रूसिया सोनी शामिल थीं। पूरे देश में इनकी चर्चा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट छह महिलाओं को सौंपी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इन छह महिलाओं की सशक्त कहानियों को उजागर करके नारी शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन महिलाओं का सफर अलग-अलग है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल के माध्यम से देश की जनता को इन्हें देखने का अवसर मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसको शेयर भी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया हैंडलर बनी शिल्पी सोनी मध्यप्रदेश के सागर शहर की है। उनके पिता ओम प्रकाश रूसिया किसान है। ओमप्रकाश की चार बेटियां है।चारो देश और विदेश में नाम रोशन कर रही है। शिल्पी ने सागर के विश्वभारती स्कूल से हिंदी मीडियम से स्कूली और इंजीनियरिंग कॉलेज सागर से इंजीनियरिंग की टापर बनकर पढ़ाई की। इसके बाद उनका डीआरडीओ में सिलेक्शन हुआ फिर सन 2001 में इसरो अहमदाबाद में नौकरी कर ली। वर्तमान में स्पेस साइंटिस्ट के पद पर है।
उनके पति प्रदीप सोनी भी साथ में पढ़े है। कटनी के बरही निवासी प्रदीप ने सागर में इंदिरा गांधी शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेज से EC की पढ़ाई की । दोनों हमेशा टापर बने है। करने के बाद एक साथ डीआरडीओ में गए।और इसरो में ही एक साथ नौकरी की और हमसफर भी बने। दोनों पति पत्नी ने चंद्रयान-1 से लेकर चंद्रयान-3 तक उन्होंने हर मिशन में कैमेरा सिस्टम एवं पेलोड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डेवलपमेंट के लिए बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर अपना योगदान दिया है| इसके अलावा अन्य रिमोट सेसिंग मिशन में बतौर सहायक परियोजना निदेशक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
शिल्पी के पिता ओम प्रकाश रूसिया और मां सुधा रूसिया बताती है कि हमारे संयुक्त परिवार में विपरीत हालातों में हमने चारो बेटियों को पढ़ाया लिखाया है। हिंदी मीडियम में पढ़ी लेकिन सभी होशियार निकली और आज सभी नौकरी में है।शिल्पी बड़ी बेटी है। जिसे कई सम्मान भी मिले है। आज महिला दिवस पर यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है।यह गौरांवित करने वाली है।
उन्होंने हमको एक दिन पहले बेटी ने बताया आज दिनभर से लोगों की बधाई संदेश मिल रहे है। शिल्पी ने कत्थक नृत्य की डिग्री भी की है। उसे योगा में भी रुचि रही है। वह सागर में योग निकेतन में योगाचार्य विष्णु आर्य से लगातार योग सीखा है और नियमित करती भी है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक्स हैंडल संभालने पर, गुजरात के अहमदाबाद इसरो की अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने कहा " मैं पिछले 24 वर्षों से इसरो वैज्ञानिक के रूप में भारत की सेवा कर रही हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज के अवसर को एक अनोखे तरीके से महिलाओं को समर्पित किया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हम पूरे देश तक पहुंच सके और उन्हें अपने काम के बारे में बता सके... यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है... इस तरह से पहचान मिलना बहुत बड़ी बात है। पीएम नरेंद्र मोदी हमारे जरिए देश की महिलाओं को संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी सीमा उन्हें अपने पंख फैलाने और उड़ान भरने से नहीं रोक सकती।
ओमप्रकाश रूसिया बताते है कि मेरी चार बेटियां है ।जिनको खूब पढ़ाया लिखाया है।उनको वैसे पति भी मिले।जो मेरे लिए बेटों की तरह है। इनकी बड़ी बेटी शिल्पी और पति प्रदीप सोनी दोनो ISRO के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में सीनियर साइंटिस्ट हैं इसरो मे 2001से कार्यरत पहले दोनो DRDO बैंगलोर मे भी साइंटिस्ट रह चुके हैं । दूसरी बेटी श्रद्धा ने कैंसर पर पीएचडी की और कनाडा में अपने पति रोहित के साथ एक लेब में रिसर्च ऑफिसर है। तीसरी बेटी शुभा और उसके पति श्रीधर मलेशिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। चौथी बेटी शिवानी इंफोसिस कनाडा में टेक्निकल लीडर है और पति दीपक कुमार कंपनी सेक्रेट्री और वकील है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






