पुलिसवाला बताकर आमजन को मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर साइबर ठगी कर खातों मे रुपये डलवाने वाले सक्रिय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,ग्यारह लाख अठत्तर हजार तीन सो सत्तर रुपये नगद बरामद

Feb 24, 2024 - 17:01
Feb 24, 2024 - 17:02
 0  2.6k
पुलिसवाला बताकर आमजन को मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर साइबर ठगी कर खातों मे रुपये डलवाने वाले सक्रिय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,ग्यारह लाख अठत्तर हजार तीन सो सत्तर रुपये नगद बरामद

हाथरस (आरएनआई) संजय कुमार अग्रवाल पुत्र गोपाल दास अग्रवाल निवासी अग्रसैन बिहार कालोनी आगरा रोड द्वारा बताया कि दिनांक 06.01.2024 को उनके मोबाइल नं0 पर व्हाट्रसएप के माध्यम से एक काल आयी जिसपर एक व्यक्ति द्वारा उनसे कहा गया कि आपके बेटे(जो कोटा मे रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है। 

ने अपराध किया है जिसके एवज मे रुपये देने है,तथा उनके द्वारा घबराकर विभिन्न खातो मे करीब 12 लाख रुपये डलवा दिये गये । बाद मे उनको पता चला की उनके पुत्र द्वारा कोई अपराध कारित नही किया गया तथा वह साइबर ठगी के शिकार हो गए है । जिसके उपरांत उनके द्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । 

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था तथा स्वॉट व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम वअथक प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, सर्विलांस साइबर सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन से दिनांक 23.02.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस,साइबर व सर्विलांस टीम की सेयुक्त कार्यवाही मे अपने को पुलिस वाला बताकर आनलाइन ठगी कर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के 01 सदस्य को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिसके कब्जे से 08 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी, 05 आधार कार्ड , 03 ए0टी0एम0 कार्ड व 11,78,370 रुपये ग्यारह लाख अठत्तर हजार तीन सो सत्तर रुपये नगद बरामद किये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगग पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसने 10वीं तक पढाई की है और उसको कोई नौकरी नहीं मिली थी । वह विवेक यादव पुत्र अन्तर सिंह यादव निवासी जे नं0 14 कोलार कालौनी झुगिया सारेस नगर भोपाल मध्य प्रदेश, सागर घोसले पुत्र संतोष घोसले नि0 हाउस नं0 114 भीम नगर बिहाइंड खेत चसरावत सीटीटी नगर भोपाल व रचित निवासी भोपाल के सम्पर्क में आया जिन्होंने उसको कुछ खाते खुलवाकर के दिये थे । उसने व उसके साथियों ने नकली पुलिस वाला बनकर हाथरस के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके पुत्र को थाने में अपराधी बताकर एवं डराकर करीब 12 लाख रुपये अपने विभिन्न खातों में हस्तान्तरित करा लिये और उसने व उसके साथियों ने उस रकम को अपने अन्य साथियों के ही भिन्न भिन्न बैंकों के भिन्न भिन्न खातों में नेट बैंकिंग व यूपीआई के माध्यम से भेजा दिया । यह जो बैग में रूपया मिला है यह वही रूपया है जो मैने व मेरे साथी विवेक व अन्य ने नगद के रूप में बैंको से निकाल लिया है एवं इस रूपया को इन्वेस्ट करने मैं मथुरा जा रहा था । 

घटना कारित करने का तरीका  गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह विभिन्न माध्यमों से कोटा व अन्य स्थानो मे पढ रहे छात्र/छात्रों के परिजनों के सम्बन्ध मे जानकारी निकाला करते थे । उसके बाद फर्जी पुलिस की आईडी लगाकर लोगो को डराकर,धमकाकर उनसे विभिन्न खोतों मे पैसे डलवा लिया करते थे । इनके द्वारा खाते खरीदे जाते थे तथा खाताधारको की पासबुक ,एटीएम कार्ड व मोबाइल नं0 अपने पास रख लेते थे,जिससे पुलिस इनके पास तक न पहुँच सके ।  उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को ₹25,000 कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है 

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow