साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने मध्यप्रदेश पुलिस का अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’

Feb 3, 2025 - 00:59
Feb 3, 2025 - 00:59
 0  81
साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने मध्यप्रदेश पुलिस का अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’

गुना (आरएनआई) मध्‍यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के निर्देशों पर प्रदेश में सायबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्‍य से एक विशेष अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ शुरू किया गया है । यह अभियान 11 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा । इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें गठित गईं है । जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज सहित अन्‍य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कायक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जावेगा।

 आज अभियान की शुरूआत पर गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर एवं सीएसपी गुना भरत नोटिया द्वारा गुना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक फिरदोस तबस्‍सुम व सायबर विशेषज्ञों की मौजूदगी में शहर के वंदना कॉन्‍वेन्‍ट स्‍कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं स्‍कूल प्रबंधन को साइबर अपराधों व साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

   इस दौरान डिजिटल अरेस्ट की भ्रांतियों के बारे में जानकारी देकर बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही हैं । साथ बताया गया कि सोशल मीडिया हेण्‍डल्‍स पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लि‍क न करें, अपने पिन व पासवर्ड आदि गोपनीय जानकारी कभी भी किसी को न बताये, अनजान नंबरो से आए वीडियों कॉल रिसीव न करें, किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें पहले उसकी पुष्टि कर लें, किसी भी प्लेटफार्म पर कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में न पडें, कोई भी APK फाईल को डाउनलोड न करें, पुलिस या जांच एजेंसियो के नाम पर बॉइस कॉल/वीडियो कॉल करने वाले जालसाज पर विश्वास न करें इसके अलवा भी अन्‍य विभिन्न सायबर संबंधी अपराधों के बारे में विस्‍तृत से जानकारी दी गई । इस दौरान अभियान से संबंधित विशेष पोस्‍टर, पेंपलेट भी वितरित किये गये ।

इसके अतिरिक्‍त जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सायबर सुरक्षा एवं सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया । सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस का सेफ क्लिक अभियान दिनांक 11 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा ।

 जिसके तहत पुलिस टीमों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग स्‍थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे । जो स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थाना स्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित होंगे । डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान की व्यापकता प्रदान की जाएगी । इस दौरान पोस्टर-पेम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, सायबर मेला आदि के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जावेगा ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow