सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने फाइनल खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण कर किया उत्साहवर्धन
गुना (आरएनआई) क्षेत्रीय क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को गुना जिले के चारों विधानसभाओ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते सांसद खेल महोत्सव 2025 के फाइनल खिलाड़ियों को डॉ श्यामा प्रसाद खेल प्रशाल गुना में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने खेल ग्राउंड पर सभी फाइनल टीमों के साथ परिचय कर खेल का आरंभ कराया और उन्होंने स्वयं खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 5 फरवरी से जिले के पांचों ब्लाकों में किया गया था जिसमें गुना, बमोरी, राधौगढ़, चाचौड़ा ओर आरोन के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में सहभागिता कर फाइनल में टीमें पहुंची। जिनको आज केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सम्मानित किया। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया खेल संयोजक सुमेर सिंह गढ़ा, नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता, प्रदेश सदस्य नीरज निगम, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, सूर्यकांत जगताफ, भाजपा नेता अनिल जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह सिन्हा, खेल अधिकारी शर्मीला डावर मंचासीन रहे।
सांसद खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, कबड्डी, खो खो, रस्साकस्सी, सितोलिया, लम्बी कूद, गोला भेंक, 100 से 400 मीटर दौड़, जूडो, वालीबाल आदि खेल शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)