सहायक श्रमायुक्त नासिर खान की अध्यक्षता में बोनस सम्बन्धी एक आवश्यक बैठक सम्पन्न

Aug 30, 2023 - 17:41
Aug 30, 2023 - 17:41
 0  351

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) सहायक श्रमायुक्त नासिर खान की अध्यक्षता में बोनस सम्बन्धी एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में श्रमिकों और नियोजकों के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित करना है। सहायक श्रमायुक्त ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन, प्रतिनिधियों, सेवायोजकों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि जनपद में स्थापित प्रतिष्ठानों/विभाग/उपक्रमों में जहां पर मशीनरी स्थापित है वहां कम से कम 10 मजदूरों को नियोजित करने अथवा सामान्य तौर पर कम से कम 20 मजदूरो को नियोजित करने पर बोनस संदाय नियम 1975 लागू हो जाता है, बोनस की पात्रता से अवगत कराते हुए सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे कर्मचारी जिसने वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 30 दिन कार्य किया हो, वेतन 21000/- से अधिक न हो वाले मजदूरो को बोनस दिये जाने का प्रावधान है। श्रमिकों का बोनस का भुगतान करते हुए एकीकृत बोनस प्रपत्र पर सूचना भरकर कार्यालय में उपलब्ध करायेगें, मजदूरों को बोनस अधिकतम माह नवम्बर तक किया जाना अनिवार्य है। यदि कोई भी प्रतिष्ठान / उपक्रम निरीक्षण के समय बोनस सम्बन्धी कार्यवाही न किये जाने पर छः माह की कैद या जुर्माना दोनो हो सकता है।
सहायक श्रमायुक्त ने उक्त के अतिरिक्त उपस्थिति पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अपने उपक्रम में नियोजित मजदूरों का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से भी अवगत कराये, जिससे उनकी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निश्चित राशि 3000 / - की पेंशन प्राप्त कर सके, तथा कम से 04 अथवा 05 मजदूरों का कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के अन्तर्गत बीमा पॉलिसी लेने का भी आग्रह किया गया है।
इस बैठक में श्री सचिन वाथम, अध्यक्ष, उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल, शाहजहांपुर, श्री राकेश कपूर, अध्यक्ष, ईट भट्टा एसोसिएशन, श्री के0के0गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष, ईट भट्टा एसोसिएशन, श्री श्याम कुमार सिंह, जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री नासिर अली, जिला संयुक्त मंत्री सीटू श्री सतीश कुमार, सभापति इण्टक, श्री राजेश कुमार सिंह एवं श्री ओमप्रकाश, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow