सहायक आयुक्त ड्रग्स की मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी, राम मेडिकल स्टोर और मोहन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
शाहाबाद हरदोई। नशे के कारोबार में संलिप्त दो मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ बुधवार को सहायक आयुक्त ड्रग्स लखनऊ मंडल एवं औषधि निरीक्षक हरदोई द्वारा छापेमारी करके कार्रवाई की गई जिससे मेडिकल व्यवसाईयों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक अपनी-अपनी दुकान बंद करके भूमिगत हो गए। विभाग की इस कार्रवाई से फिलहाल नशे का कारोबार करने वाले दहशत में हैं। शाहाबाद नगर क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर के स्वामी नशे का कारोबार धड़ल्ले के साथ कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा और अधेड़ नशे की चपेट में आकर अपना और अपने परिवार का भविष्य चौपट कर रहे हैं। बासित नगर मार्ग पर बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन अपने हाथ और पैर की नसों में लगाने वाले नशेड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें नशेड़ी लोग बासित नगर मार्ग के मोहन मेडिकल स्टोर संचालक विश्व मोहन तथा मेन मार्केट के राम मेडिकल स्टोर संचालक राम कैलाश का नाम ले रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि दोनों ऊंचे दामों पर इंजेक्शन देते हैं। यह वीडियो जब मीडिया के हाथ लगा तो मीडिया ने इसे सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वायरल किया। उसके बाद डृग्स विभाग में खलबली मच गई। बुधवार को ब्रजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल, औषधि निरीक्षक स्वागिता घोष सीधे शाहबाद पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मेन मार्केट स्थित राम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा दुकान में नशीले इंजेक्शनों और गोलियों की तलाश की गई परंतु नहीं मिले। एविल इंजेक्शन और गोलियां राम मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में पाई गई जिनकी खरीदारी और बिक्री दोनों अवैध पाये गए। सहायक आयुक्त औषधि बृजेश कुमार ने बताया कि राम मेडिकल स्टोर पर एविल गोली और इंजेक्शन का कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला। नोटिस जारी किया गया है जब तक इन अवैध ड्रग्स की खरीद और बिक्री के कागज नहीं दिखाए जाएंगे, तब तक इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद टीम बासित नगर चौराहे पहुंची। यहां पर मोहन मेडिकल स्टोर पहले से ही बंद मिला। मोहन मेडिकल स्टोर के स्वामी विश्व मोहन ने दुकान के ऊपर लगा बोर्ड भी नोच दिया जिससे दुकान की पहचान न हो सके लेकिन आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि दुकान सोमवार को खुली थी। जांच टीम ने मोहन मेडिकल स्टोर के शटर पर एक नोटिस चस्पा कर दिया है । नोटिस पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि अपने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस प्रस्तुत करें । लाइसेंस प्रस्तुत करने तक क्रय विक्रय बंद रखने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल इस कार्रवाई के दौरान शाहाबाद के एक-दो मेडिकल स्टरों को छोड़कर सभी मेडिकल स्टोर बंद हो गए और खास कर नशे के कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर के स्वामी दहशत में है।
What's Your Reaction?