सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एसओजी टीम व थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Sep 30, 2023 - 18:54
Sep 30, 2023 - 18:54
 0  567
सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हाथरस, (आरएनआई) वादी श्री लाहौर सिंह चौकीदार पुत्र शिवप्रसाद निवासी मढाभोज थाना सहपऊ द्वारा सूचना दी कि दिनांक 23.09.2023 को थाना सहपऊ के ग्राम नगला ब्राह्मण की मढैया को जाने वाले लिंक रोड पर शमशान घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके सिर पर चोट पहुँचाकर हत्या की गई है । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। मृतक की शिनाख्त सुरेश चन्द्र गौतम पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण गौतम निवासी कोटला रोड रानी नगर भट्टे वाली गली थाना उत्तर जपनद फिरोजाबाद के रुप मे हुई जो डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज जपनद फिरोजाबाद मे लिपिक के पद पर कार्यरत थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण shock and hemorhage due to anti-mortem injury का होना आया।


उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया तथा एसओजी टीम व स्वॉट टीम को भी लगाया गया था । पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व अन्य लाभप्रद साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में दिनांक 30.09.2023 को अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ,अभियुक्त हरवेन्द्र उर्फ नीरज की निशादेही पर आलाकत्ल लोहे की रोड,मृतक का चश्मा,पैन व कब्जे से मृतक का आधार कार्ड,पैन कार्ड,स्कूल का आईकार्ड आदि बरामद हुए है । पूछताछ का विवरण गिरफ्तार हरवेन्द्र उर्फ नीरज द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज जपनद फिरोजाबाद में अध्यापक है तथा मृतक सुरेश से अच्छी-खासी दोस्ती थी । मेरा सुरेश के घर पर आना जाना था जिससे मृतक सुरेश की पत्नी से मेरी जान पहचान हो गई । काफी दिनो से मृतक की पत्नी मुझसे कहती रहती थी कि मृतक सुरेश चन्द्र शराब पीकर दूसरों पर रूपये उड़ाता है और हम लोगों के रूपये नही देता है तो मैने मृतक की पत्नी से कहा कि यदि सुरेश की मृत्यु उसके रिटायरमेंट से पहले हो जाये तो आपके लड़के मोनू को उसकी नौकरी मिल सकती है। जिसके उपरांत दिनांक 20.09.2023 को मोनू मृतक का लडका व मृतक की पत्नी के साथ बैठकर पूरी योजना बनाई। योजनानुसार दिनांक 23.09.2023 को सांय समय करीब 04.45 बजे मैंने सुरेश को गांव पबरा चलने के बहाने अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाया और जलेसर पहुँचकर वहां से शराब लेकर उसको पिलाई तथा सादाबाद की तरफ चल दिये। सादाबाद से पहले गंदे नाले से थोड़ी दूर चलकर रोड़ पर मोटर साईकिल से उतरकर रोड़ पर बैठ गया तो मैने मौके का फायदा उठाकर लोहे की रोड़ से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी । मृतक की पत्नी ने मुझसे कहा था कि सुरेश के मरने के बाद वह मकान को बेचकर तुम्हारे पास ही रहूँगी। इसी कारण से मैने इस घटना को अंजाम दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow