सहकारिता को समृद्धि से जोड़ रही डबल इंजन की सरकार-योगेन्द्र प्रताप सिंह
साधन सहकारी समितियां होगी बहुउद्देशीय-योगेन्द्र प्रताप सिंह बी पैक्स सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ,30 सितंबर तक चलेगा अभियान।
कादीपुर सुल्तानपुर। (आरएनआई) गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बी पैक्स सदस्यता महाभियान एवं टोल फ्री नंबर शुभारंभ किया था।जिला सहकारी बैंक परिसर में एलईडी लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा भी गया था।
आज कादीपुर तहसील मुख्यालय पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा जनपद में 01 से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा।उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार सहकारिता को समृद्धि के साथ जोड़ते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है.पैक्स अब खाद और बीज बेचने तक सीमित नही होगा,इसको कॉमन सर्विस डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा।सरकार सहकारिता को समृद्धि के साथ जोड़ते हुए उसकी सबसे आधारभूत इकाई पैक्स को मजबूत बनाने का काम कर रही है।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने आगे बताया कि सुल्तानपुर में 115 व अमेठी में 70 समितियां हैं।प्रत्येक समिति में 300 सदस्य बनाए जाएंगे।उन्होनें बताया 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 221 रुपए देकर सदस्य बन सकता है।जिसमें से 21 रुपए सदस्यता शुल्क है। सौ-सौ रुपए के दो शेयर दिए जाएंगे।उन्होंने कहा प्राथमिक साधन सहकारी समितियां अब बहुउद्देशीय होगी।उन्होंने कहा टोल फ्री नंबर 1800 212884444 डायल कर अथवा पोर्टल पर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
What's Your Reaction?