सह समन्वयक को शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से किया कलेक्टर ने निलंबित
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शिकायत प्राप्त होने एवं स्वीकृत पदो के साथ छेड़छाड़ करने पर गोपाल कृष्ण शर्मा, मा.शि. एवं सह समन्वयक, आई.टी. सेल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशनुसार गोपाल कृष्ण शर्मा, मा.शि. एवं सह समन्वयक, आई.टी. सेल कार्या. जिला शिक्षा अधिकारी, जिला गुना म.प्र. के विरुद्ध दिनांक 23 सितंबर 2024 को शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ताओ के द्वारा शिकायत की गई है, कि श्री शर्मा के द्वारा दिनांक 30 सिंतबर 2023 को आयोजित उच्च पद प्रभार की काउंसलिग में स्वयं को आई.टी. सेल में कार्यरत बताकर उच्च पद प्रभार के पद पर संबंधित विषय के 06 पद जिले में रिक्त होने के उपरांत भी सहमति प्रदाय न कर चयन नहीं लिया गया तथा उच्च पद प्रभार हेतु आई.टी. सेल के पद की मांग की गई। श्री शर्मा के उच्च पद प्रभार का आदेश जारी न होने के कारण वह दिनांक 22 सितंबर 2024 को भौतिकी विषय पर उच्च पद प्रभार में शामिल हुये, जबकि वह अभ्यर्थी होने के साथ-साथ काउंसलिग समिति मे सदस्य के रूप में भी नियुक्त है। श्री शर्मा के द्वारा पद का लाभ उठाया जाकर प्रक्रिया को प्रभावित किया गया है। साथ ही शर्मा के द्वारा आई.टी. सेल में नियुक्त होने के कारण विद्यालयो में स्वीकृत पदो के साथ छेड़छाड़ की गई तथा सुविधा अनुसार पद जनरेट किये गये है। प्रकरण में विभिन्न समाचार-पत्रो के द्वारा नकारात्मक खबर भी प्रकाशित हुई है।
गोपाल कृष्ण शर्मा,मा.शि.एवं सह समन्वयक, आई.टी. सेल कार्या. जिला शिक्षा अधिकारी, जिला गुना म.प्र. को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वि.ख. चांचौड़ा होगा तथा संबंधित को मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?