ससुराल में मारी गई अमेरिकी महिला का पांच साल का बेटा कोर्ट में पेश
राजदीप कौर अमेरिकन सिटीजन थी और पति-बच्चे के साथ अमेरिका में रहती थी। वह अपने बेटे के साथ ससुराल किसी शादी समारोह में आई थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी। मृतका की मां निर्मल कौर ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को साजिशन भारत बुलाकर उसके पति, ससुर जगदेव सिंह व सास दलजीत कौर ने हत्या की है।
कपूरथला (आरएनआई) कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में यूएस सिटीजन महिला की मौत के मामले में महिला के पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने अदालत में पेश किया है। कोर्ट में बच्चे अरमान सिंह और मृतका के शव की कस्टडी के लिए दोनों पक्षों (ससुराल-मायका) ने अपील की है।
सुल्तानपुर लोधी डीएसपी बब्बनदीप सिंह ने बताया कि शाम तक अदालत का फैसला आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ पुलिस आरोपी सास-ससुर से रिमांड के दौरान दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
बीते दिनों अमेरिकन सिटीजन महिला राजदीप कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी मां निर्मल कौर की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति सहित सास-ससुर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोपी सास दलजीत कौर और ससुर जगदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक महिला का शव अभी तक मोर्चरी में ही रखा है।
मृतका राजदीप कौर की मां निर्मल कौर ने शिकायत में कहा था कि 19 जनवरी को उसके दामाद मनजिंदर सिंह का उसे फोन आया कि राजदीप कौर बातचीत नहीं कर रही है। इसलिए उसे अस्पताल लेकर गए हैं। राजदीप कौर 12 जनवरी को ससुराल परिवार में एक विवाह समारोह में शरीक होने के लिए अपने पांच साल के बच्चे अरमान सिंह के साथ भारत आई थी। उसने आरोप लगाया कि ससुराल परिवार ने मिलीभगत से उसे अमेरिका से भारत बुलाया था। जबकि ससुराल परिवार में कोई विवाह कार्यक्रम नहीं था।
शिकायतकर्ता निर्मल कौर ने यह भी बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी को दबाव बनाकर प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने के लिए भी कहता था ताकि वह वहां पर ग्रीन कार्ड होल्डर बन सके। फिलहाल वह विदेश में अवैध तौर पर रह रहा है।
उसके दामाद, सास व ससुर ने योजना के तहत मिलीभगत से उसे भारत बुलाया और उसकी बेटी को अस्पताल में दाखिल भी नहीं करवाया। जब उसने बेटी के ससुराल परिवार गांव नानो मल्लियां जाकर देखा तो उसकी लड़की की मौत हो चुकी थी। जब उसने अपनी बेटी राजदीप के मौत के बारे में पूछा तो ससुराल परिवार मौत के बारे में अलग-अलग बातें कर रहे थे जिससे उन्हें शक होने लगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?