सशक्त बहना, सशक्त प्रदेश
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
![सशक्त बहना, सशक्त प्रदेश](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_64871d2e9169f.jpg)
गुना। बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के नए सूर्य का उदय हुआ है।
मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय की शुरुआत हुई है।आज लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक एक हज़ार रुपये डालें।इन बहनों की ख़ुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा और उनकी इस ख़ुशी में शामिल होना हमारा भी कर्तव्य बनता है।
आज प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया संजू भैया ने बमौरी विधानसभा के बैंक कियोस्क केंद्र के बाहर इन लाड़ली बहनों का लड्डुओं से मुँह मीठा कराया और बधाइयाँ दीं।महिलाओं ने भी इस योजना लागू होने पर ख़ुशी जताईं और पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया का पुष्पहार से अभिनंदन किया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)