सवा चार करोड़ रुपये से सुधरेंगी बमौरी विधानसभा की चार सड़कें

पंचायत मंत्री ने स्वीकृत कराई राशि

Feb 11, 2023 - 01:39
Feb 11, 2023 - 01:39
 0  1.4k
सवा चार करोड़ रुपये से सुधरेंगी बमौरी विधानसभा की चार सड़कें

गुना। बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ आवागमन के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बमौरी से विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चार प्रमुख सड़कों के मजबूतीकरण के लिए सवा चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई है। पंचायत मंत्री  सिसोदिया के कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार इन चार सड़कों के मजबूतीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसमें प्रमुख महोदरा से बिशनवाड़ा बमौरी भौंरा हमीरपुर मार्ग जिसकी कुल मजबूतीकरण हेतु स्वीकृत लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है उसकी लागत दो करोड़ नब्बे लाख रुपये आएगी। अन्य सड़कों में कुशेपुर से गुड़ा मार्ग का ध्वस्त हिस्सा, कपासी से सिलावटी मार्ग एवं म्याना नई सराय से टकनेरा मार्ग के ध्वस्त हिस्से का मजबूतीकरण किया जाएगा।कुल मिलाकर सवा चार करोड़ रुपये से इन चार सड़कों के मजबूतीकरण होने से कई गांवों में रहने वाले नागरिकों को सुगमता मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0