सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम ने कई वाहनों को किया रवाना - लोगो को करेगा जागरूकता

Feb 18, 2025 - 20:59
Feb 18, 2025 - 21:52
 0  4.6k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) भूमि विवादों का निपटारा करने, डिजिटल भूमि रिकॉर्ड तैयार कर पारदर्शिता लाने हेतु सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप विशेष सर्वेक्षण का कार्य मुजफ्फरपुर में जारी है.

मुजफ्फरपुर जिले में विशेष सर्वेक्षण कार्य को गति प्रदान करने, किसान भाइयों को आवश्यक जानकारी एवं सहयोग प्रदान करने के निमित्त जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से 8 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि आँडियो सेट एवं फ्लैक्स से सुसज्जित तथा सही एवं सटीक जानकारी से युक्त प्रचार वाहन तैयार किये गये हैं जो सभी अंचलों में भ्रमण कर आम जनमानस में व्यापक प्रचार -प्रसार करेंगे। प्रचार वाहन के सफल एवं सुचारु परिभ्रमण हेतुयोजनाबद्ध तरीके से तिथिवार रूटचार्ट तैयार किये गये है जिसके अनुरूप एक सप्ताह तक प्रचार वाहन द्वारा अंचलों का भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.
 
विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत रैयतों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया में सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं या अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से बिहार सर्वे ट्रैकर एप डाउनलोड करें.

स्वघोषणा एवं वंशावली ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा (उद्घोषणा के प्रकाशन की तिथि से 180 कार्य दिवसों के भीतर अथवा किश्तवार कार्य समाप्ति किए जाने के पूर्व तक दोनों में जो पहले हो, किया जा सकता है.

खानापुरी पर्चा  एवं एलपीएम ऑनलाइन देखने की सुविधा। ऑनलाइन दावा आपत्ति  दायर करने की सुविधा। दावा -आपत्ति की पावती एवं सुनवाई  की तिथि एसएमएस के माध्यम से प्रेषित।
मौजा के सभी दावा- आपत्ति के विरुद्ध पारित आदेश देखने की सुविधा. प्रारूप प्रकाशित खतियान एवं नक्शा देखने की सुविधा. लगान दर- तालिका देखने की सुविधा.

अंतिम प्रकाशित खतियान एवं नक्शा देखने की सुविधा. विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त में रैयतों के भी दायित्व हैं जो निम्नवत है-
- अपनी जमीन को सीमांकित करके मेडों को ठीक कर लें और चौहद्दीदारों की जानकारी प्राप्त करें-
- ग्राम सभा में उपस्थित होकर वंशावली सत्यापन सहित सभी कार्यों में सर्वेक्षण कर्मियों की मदद करें. 
- -भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों को अद्यतन कर प्रपत्र दो (स्वघोषणा )में भरकर निदेशालय की वेबसाइट अपलोड करें.
- - किस्तवार एवं खानापूरी के समय यथासंभव सरजमीन पर मौजूद रहकर सर्वेक्षण में सहयोग करें.
- -सर्वेक्षण के हरेक स्तर पर तैयार अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र को जांच लें असंतुष्ट होने पर ऑनलाइन आपत्ति दें -प्रत्येक सुनवाई के समय दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow