सराहनीय पहल : सड़क दुर्घटना पर रोकथाम को लेकर वाहनो पर लगाया रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर, कोहरे के बढ़ते..
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) शनिवार को एक प्रयास मंच के द्वारा मुज़फफरपुर मे ठंड मे सड़क दुर्घटना रुकने के लिए शहर मे घुम घुम कर वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाया गया. मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि बिना रेडियम लाइट और बिना रेडियम सड़क पट्टियो की सड़कों पर खड़ी वाहनो तेज गति से चलने वाले कारों, दो पहिया वाहनों सहित सवारी गाड़ियों को बड़ा खतरा है बिना रेडियम लाइट के सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों से टकराने के कारण हर साल सैकड़ो हादसे सभी मार्ग पर होते हैं वैसे तो हादसे पूरी साल होते रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा ऐसे हादसे से कड़ाके की ठंड में कुहासा के दौरान अधिक होते हैं क्योंकि ठंड में कुहासा गिरना शुरू हो जाता है जिसके कारण रात में सामने दिखने कठिन हो जाता है सामने ख़री वाहन या आ रही वाहन मे रेडियम रिफ्लेक्टर स्टिकर नहीं होने से दुर्घटना होते रहती है दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए मंच के द्वारा एक प्रयास किया गया की मुजफ्फरपुर में वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाया गया यह एक ऐसी चीज होती है जो रात में चमकता है उसकी चमक से यह मालूम चल जाता है कि सामने से कोई वहां खड़ा है या आ रहा है और घटना होने से बच जाती है प्रयास रहेगा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहे साथ ही मै संजय रजक और अपने मंच के माध्यम से आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि आप भी आगे आकर इस तरह कार्यक्रम कर सड़क दुर्घटना को रोके. इस अभियान मे शिवजी कुमार, राज कुमार, प्रिंस गुप्ता,संजय रजक शामिल थे.
What's Your Reaction?