सरबैया ने तीन कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया

Oct 22, 2024 - 20:44
Oct 22, 2024 - 20:44
 0  1.1k
सरबैया ने तीन कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया

गुना (आरएनआई) विधि प्रकोष्ठ जिला गुना के संयोजक एवं पूर्व पार्षद प्रदीप सरवैया के बड़े भाई मनोज कुमार सरवैया जो कि वन विभाग अशोकनगर में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ हैं इन्होंने 7 ,8, 9 अगस्त 2024 को भोपाल में राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग/ पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 5 स्वर्ण पदक पदक जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था। 

दिनांक 28,9, 24 से 6 ,10 ,24 तक मनोज कुमार ने शिवपुरी में कैंप में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में 27 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता जो कि दिनांक 16 से 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई। यहां पर वेटलिफ्टिंग के 55 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर 103 किलो वजन उठाकर ओपन, वेटरन एवं सीनियर वेटरन  तीनों में कांस्य पदक प्राप्त किया जो की 55 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश के लिए पहली उपलब्धि है।

27 पर नेशनल गेम का शुभारंभ दिनांक 16 10 24 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा स्टेडियम में हुआ जिसमें t20 क्रिकेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेकर पूरे देश से आए लगभग 3000 खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

 दिनांक 20,10,2024 को समापन के अवसर पर ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मनु भाकर खिलाड़ियों के बीच उपस्थित रही तथा खिलाड़ियों को संबोधित किया एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मध्य प्रदेश के तैराक सुधीर नेमा को पांच स्वर्ण पदक जीतने पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार दिया।ओवरऑल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने 174 मेडल के साथ प्रथम स्थान केरल ने 103 मेडल के साथ द्वितीय स्थान तथा मध्य प्रदेश ने 87 मेडल लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें  मनोज कुमार सरवैया के तीन मेडलों का सराहनीय योगदान रहा। 

मध्य प्रदेश वन विभाग के प्रमुख असीम श्रीवास्तव एवं मध्य प्रदेश वन विभाग के खेल प्रभारी हरिशंकर मोहंता पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
श्री सरवैया कि इस उपलब्धि पर  वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा उनके मित्रों ने बहुत-बहुत बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow