सरकारी विद्यालय आंगनबाड़ी भवन पर दबंग का सालों से कब्जा हटाया
गुना। राजस्व टीम को साथ लेकर गुना ग्रामीण एरिया के ग्राम पांज में कार्यवाही करते हुए बरसों से कब्जेदार पूर्व सरपंच पर कार्यवाही कर कब्जे को हटाया गया। बताया जाता है कि जब से विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन बना है तब से आज तक पूर्व सरपंच का कब्जा चला आ रहा है अब कार्यवाही के बाद दोनों भवन खाली करा लिए गए हैं राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से ग्रामीण जनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
सूत्रों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार गुना ग्रामीण इलाके के ग्राम पंचायत पॉज के मजरा सुकेट में स्थित आंगनबाड़ी भवन और प्राथमिक शालाभवन से पांज पंचायत के पूर्व सरपंच प्रेमनारायण गुर्जर से अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर रिक्त कराया गया आंगनबाड़ी भवन में अवैध रूप से घरेलू सामान रखकर और ताला लगाकर एवं स्कूल में गेंहू का भूसा भरके ताला लगाकर अवैध कब्जा कर रखा था।
दोनों भवनों पर कब्जा होने की वजह से स्कूल भवन और आंगनबाड़ी भवन कई वर्षों से संचालित नही हो रहा है अब प्रशासनिक कार्यवाही के बाद ग्राम वासियों में उम्मीद जागी है।
राजस्व निरीक्षक दिनेश रघुवंशी, पटवारी प्रमोद शर्मा, मनोज यादव, पिंटू रघुवंशी कार्यवाही के दौरान द्वारा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?