सरकार के विकास के विरोध में पर्चे बांटकर करा कॉरिडोर का विरोध
वृंदावन (मथुरा)। विरोध के ३६वें दिन स्थानीय ब्रजवासियों ने सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर जमकर भड़ास निकाली और घर–घर और दुकान–दुकान जाकर वर्तमान सरकार के विकास विरोधी पर्चे वितरित किए और सरकार को विकास विरोधी और भ्रष्टाचारी बताया।
ब्रजवासियों ने सरकार की विश्व बैंक द्वारा वृंदावन प्रो–पूअर योजना के तहत करोड़ों रूपये लगाकर कराए गए सड़क, सीवर, नालियां, स्ट्रीटलाइट्स आदि विकास कार्यों का लेखा जोखा सरकार से मांगा, विकास कार्यों से नाखुशी जताई और विकास से वृंदावन को अछूता बताया।
राजेश कृष्ण शर्मा ने कहा कि सरकार धरातल पर मूल विकास देने में नाकामयाब हुई है और वृंदावन के पौराणिक स्वरूप को नष्ट कर कॉरिडोर बनाने का दिवा स्वप्न देख रही है जो कि किसी भी स्थिति में साकार नहीं होने दिया जाएगा।
विरोध करने वालों में मुख्य रूप से दीपक पाराशर, सोहनलाल मिश्र, वृंदावन बिहारी मिश्र, पुरूषोत्तम शर्मा, राजेश शर्मा, गोविंद तिवारी, नीरज गोस्वामी, प्रमोद बिहारी सारस्वत, मनमोहन गोस्वामी, सिद्धार्थ शर्मा, सुमित मिश्र, गप्पी गुरु, राहुल शुक्ला, कलश गोस्वामी, राजू शर्मा आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?