सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है:-रजनी तिवारी
हरदोई (आरएनआई) विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में आज राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद के विकास खण्ड- शाहाबाद की ग्राम पंचायत- मिठनापुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के विषय मे सम्वाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। गरीब को अब आयुष्मान के रूप में बहुत बड़ा सहारा प्राप्त हुआ है। माननीय मंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी सुनाई। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री त्रिपुरेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष श्री देवराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री लालाराम राजपूत, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ श्री शरद सिंह, प्रधान श्री सुमित सिंह, एसडीएम, सीओ, बीडीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?