समाहरणालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) आज समाहरणालय परिसर में महान चिंतक, समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।
उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, एसडीएम श्री रामबाबू बैठा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील कुमार सहित अनेक पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। दीप और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
साथ ही समाजसेवी श्री अवधेश कुमार सिंह, श्रीकांत पासवान, राजकुमार पासवान, धर्मवीर यादव सहित कई लोगों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।
प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि अंबेडकर एक समाज सुधारक और महान विचारक थे। उन्हें भारतीय संविधान का जनक माना जाता है। आज पूरा देश उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मना रहा है।
माननीय विधायक, वैशाली श्री सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थल के पास गार्डन विकसित करने की आवश्यकता है।
समाजसेवी श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग प्रति वर्ष संविधान दिवस, डॉ. अंबेडकर की जयंती और महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) यानि तीन बार प्रतिमा के पास एकत्रित होकर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर कई पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?