समाधान दिवस में एसडीएम ने शिकायतें सुनी

Nov 27, 2022 - 01:44
Nov 27, 2022 - 03:01
 0  648
समाधान दिवस में एसडीएम ने शिकायतें सुनी

शाहाबाद, हरदोई।  शाहाबाद कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र भी मौजूद रहे । समाधान दिवस में बड़ी संख्या में राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। कई शिकायतों का  एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया जबकि शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है। इस मौके पर एसडीएम श्री श्रीवास्तव ने कहा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में कोई भी हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा अगर शिकायतों के निस्तारण में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो उसे दंडित अवश्य किया जाएगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा फरियादियों की शिकायतें गंभीरता के साथ सुनी जाएं उनको बेवजह जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के समक्ष भाग दौड़ करने के लिए मजबूर ना होना पड़े। उन्होंने कहा लापरवाही बिल्कुल क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर समस्त उपनिरीक्षक और राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0