समस्त कर्मचारी IFMIS अंतर्गत Employee Profile को समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से कराये लिंक

गुना (आरएनआई) म.प्र. शासन वित्त विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार IFMIS अंतर्गत Employee Profile का समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से लिंक दिनांक 28 फरवरी 2025 तक किया जाना था। गुना जिले में विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की समग्र आईडी से सत्यापन कार्य नहीं किया गया हैं जिसमें बीईओ गुना के 317, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना के 174, तहसीलदार गुना (LR) के 18, तहसीलदार राघौगढ (LR) के 17, बीईओ आरोन के 100, बीईओ चांचौड़ा के 135, सिविल सर्जन गुना के 81, बीईओ बमौरी के 231,तहसीलदार आरोन (LR) के 12, कलेक्टर माईनस गुना के 02, तहसीलदार गुना के 11, तहसीलदार मधूसूदनगढ़ के 7, बीईओ राघौगढ के 147 एवं तहसीलदार कुंभराज (LR) के 16 कर्मचारियों द्वारा समग्र आई से सत्यापन कार्य नहीं कराया गया हैं।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने समस्त विभागों को निर्देश जारी किये गये है कि पेंडिंग कर्मचारियों का IFMIS अंतर्गत Employee Profile का समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से लिंक कार्य को विशेष कैंम्प का आयोजन कर 07 कार्यदिवस में अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये हैं। पेंडिंग कर्मचारियों की सूची IFMIS में डीडीओ के लॉगिन पर HRMIS Home में Treasury Wise Employe Samagra Dashboard पर जनरेट कर सकते है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






